RCB WPL Champion : RCB ने जीता डब्ल्यूपीएल का खिताब दिल्ली को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास

RCB WPL Champion
RCB WPL Champion

नयी दिल्ली | RCB WPL Champion : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने रविवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर रचा इतिहास।

श्रेयंका पाटिल, सोफी मोलिन्यू और सोभना आशा की घातक गेंदबाजी के बाद एलिस पेरी नाबाद 35 रन और सोफी डिवाइन 32 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने रविवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स महिला को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है । WPL के दूसरे सीजन के इस फाइनल में बैंगलोर ने जबरदस्त वापसी करते हुए दिल्ली को शिकस्त दी और फ्रेंचाइजी के इतिहास में पहला खिताब जीत लिया।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिय 49 रन जोड़े

RCB WPL Champion : 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिय 49 रन जोड़े। पहले विकेट के रूप में सोफी डिवाइन शिखा पांडे ने पगबाधा आउट किया। पहले विकेट के रूप में सोफी डिवाइन शिखा पांडे ने पगबाधा आउट किया। सोफी ने 27 गेंदों में पांच चौकोें और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाये। दूसरे विकेट के रूप में कप्तान स्मृति मंधाना 31 रन बनाकर आउट हुई।

यह भी पढ़ें: CAA: भारत ने सीएए पर अमेरिकी बयान को खारिज किया

एलिस पेरी ने 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 35 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली और ऋचा घोष 17 रन पर नाबाद रही। बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

आठवें ओवर में सोफी मोलिन्यू ने वेयरहम के हाथों शेफीली वर्मा कैच आउट कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया। शेफाली ने 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली के सर्वाधिक रन बनाये। अगले ही ओवर में श्रेयंका पाटिल ने कप्तान मेग लानिंग 23 रन को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया।

दिल्ली की विस्फोटक शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला था, और इससे पहले दोनों मुकाबले दिल्ली ने ही जीते थे। टॉस के बाद जिस तरह की शुरुआत कप्तान लैनिंग और शेफाली वर्मा ने की, उससे लगा था कि तीसरी बार भी यही होगा। पावरप्ले में ही दोनों ने 61 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर डाली थी। शेफाली (44) ने खास तौर पर बाउंड्रियों की बारिश की।

यह भी पढ़ें:MI vs RCB: आरसीबी ने एमआई को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

दिल्ली के बल्लेबाज फिरकी का सामना नहीं कर सका

RCB WPL Champion : इसके बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बेंगलुरु की फिरकी का सामना नहीं कर सका। मैरिजेन कप्प आठ रन, जेस जॉनसन तीन रन, राधा यादव 12 रन, मिन्नू मनी पांच रन और अरुंधति रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुई। जेमिमा रॉड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी और तानिया भाटिया बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। शिखा पांडे पांच रन पर नाबाद रही। दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।

रॉयल चैंलैंजर्स बेंगलुरु महिला टीम की ओर से श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट लिये। सोफी मोलिन्यू को तीन विकेट मिले। सोभना आशा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

यह भी पढ़ें: Pages Of History: इतिहास के पन्नों में दर्ज 18 मार्च को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाएं

RCB WPL Champion : दिल्ली की पारी
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही।
  • सलामी जोड़ी मेग लानिंग (23 रन) और शेफाली वर्मा (44 रन) ने 64 रन की साझेदारी की।
  • लेकिन इसके बाद, श्रेयंका पाटिल (4 विकेट) और सोफी मोलिन्यू (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।
RCB WPL Champion : बेंगलुरु की पारी
  • 114 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
  • सोफी डिवाइन (32 रन) और कप्तान स्मृति मंधाना (31 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी की।
  • एलिस पेरी (35 रन नाबाद) और ऋचा घोष (17 रन नाबाद) ने बेंगलुरु को 19.3 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाई।
  • दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और मिन्नू मनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
RCB WPL Champion : RCB ने जीता डब्ल्यूपीएल का खिताब दिल्ली को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास
Shreyanka Patil topped the bowling charts with 13 wickets against her name and won the Purple Cap
RCB WPL Champion : पुरस्कार
  • श्रेयंक पाटिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
  • सोफी डिवाइन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

यह बेंगलुरु महिला टीम का पहला WPL खिताब है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here