IPL 2022 KKR vs PBKS: केकेआर के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगे किंग्स, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 8वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर सीजन का यह दूसरा मुकाबला होगा। केकेआर ने पहले मैच में यहीं सीएसके को मात दी थी। लिहाजा आरसीबी से हार के बाद भी टीम निराश नहीं होगी और स्थितियों से परिचित होने का फायदा उन्हें मिल सकता है।

पंजाब का इस सीजन का यह दूसरा मैच होगा जबकि केकेआर इस सीजन में तीसरी बार मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के प्वॉइंट्स टेबल में भी 2-2 अंक हैं। पंजाब एक मैच खेली और उसे जीती है। वहीं केकेआर एक जीत और एक मैच आरसीबी के खिलाफ करीब से हारकर आई है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में कोलकाता का पलड़ा भारी है।

कोलकाता और पंजाब अभी तक कुल 29 मैचों में एक दूसरे से टकराई हैं। इस केकेआर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 29 मैचों में से 19 में जीत दर्ज कर अपने इस विरोधी के खिलाफ दबदबा कायम रखा है। वहीं पंजाब की टीम सिर्फ 10 मैचों में केकेआर को हराने में कामयाब रही है।

ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here