IPL 2022: खत्म हुआ इंतजार, गुजरात टाइट्ंस ने जारी किया अपनी टीम का लोगो

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का समापन हो चुका है। सभी टीमों ने इस ऑक्शन में जमकर बोली लगाई अपने लिए खिलाड़ियों को खरीदा। उसी में से एक टीम गुजरात टाइंट्स की थी जिसने ऑक्शन में कुल 19 खिलाड़ियों पर बोली लागई। ऑक्शन से पहले ही टीम ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया था।

रिटेन किए खिलाड़ी और ऑप्शन के अलावा इस टीम को लेकर फैंस जिस चीज का लंबे समय इंतजार कर रहे थे वो अब खत्म हो चुका है। दरअसल टीम ने आज यानी 20 फरवरी को अपना आधिकारिक लोग जारी किया है। क्रिकेट और आईपीएल फैंस को लंबे से इसका इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है।

आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। गुजरात के अलावा दूसरी नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स की है। गुजरात टाइंट्स की टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल्स पार्टनर के पास है। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5625 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस की टीम को खरीदा है।

टीम ने आईपीएल के 15 वें सीजन के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है। हार्दिक इससे पहले पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था।

इसके अलावा टीम ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर विक्रम सोलंकी को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है जबकि आशीष नेहरा को मुख्य कोच बनाया गया है। वहीं भारत को अपने कोचिंग में साल 2011 में विश्व का खिताब दिलाने वाले साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन टीम के मेंटॉर और बैटिंग कोच हैं।

आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइट्ंस की टीम- शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और राशिद खान, जेसन रॉय, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here