India vs England: जीतने के लिए आखिरी दिन टीम इंडिया को लेने होंगे 10 विकेट

नई दिल्ली.

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत द्वारा दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बनाए। स्टंप के समय रोरी बर्न्स और हसीब हमीद की सलामी जोड़ी क्रीज पर थी। टीम इंडिया दूसरी पारी में 466 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 127 रन बनाए।

चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड को पांचवे दिन जीतने के लिए 291 रन चाहिए। स्टंप के समय रोरी बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड ने 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को  अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाए. इंग्लैंड अभी लक्ष्य से 291 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय हसीब हमीद 43 और रॉरी बर्न्स 31 रन पर खेल रहे थे. भारत ने इससे पहले अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाये. भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी. शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने वाला भारत 32 ओवरों में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाने के कारण रविवार को चौथे टेस्ट मैच में जीत की अपनी उम्मीदों को पंख नहीं लगा पाया. अब मैच के आखिरी दिन ही तय होगा कि भारत और इंग्लैंड में से कौन इस टेस्ट का विजेता बनता है.

ओवल में अब तक कोई भी टीम से 263 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी है, लेकिन पिच अब भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. रॉरी बर्न्सऔर हसीब हमीद ने जिस तरह से भारत को विकेट के लिये तरसाये रखा उससे गेंदबाजों को लग गया होगा कि पांचवें दिन उन्हें विकेट हासिल करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. लक्ष्य का पीछा करते हुए बर्न्स और हमीद ने बेहद सतर्कता और सहजता के साथ बल्लेबाजी की. ऐसे में भारत को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कमी खली जिन्हें अभी तक पांच मैचों की सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है

कप्तान विराट कोहली ने आठवें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के गेंद सौंप दी थी. उन्होंने 13 ओवर किए लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाये. उनकी गेंदों पर काफी रन भी गए. इसके बावजूद पांचवें दिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. भारतीय टीम चौथे दिन विकेट लेने के लिये बेताब दिखी और इस बीच उसने एक रिव्यू भी गंवाया.

भारत की पारी 

इससे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा (127) और चेतेश्वर पुजारा (61) की पारियां यदि तीसरे दिन भारतीय पारी का आकर्षण थी तो चौथे दिन शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत ने सातवें विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत बढ़त तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान अहम रहा. पहली पारी में 57 रन बनाने वाले ठाकुर ने 72 गेंदों पर 60 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है.

पंत ने 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की. उमेश यादव ने 25 और जसप्रीत बुमराह ने 24 रन का उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने तीन जबकि ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here