IAS विश्नोई सहित चारों आरोपियों की 10 दिसंबर तक बढ़ा रिमांड भेजे गये जेल

रायपुर, कुलदीप 

छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और उप सचिव सौम्या चौरसिया की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है  कम होते नजर नहीं आ रही है। कोर्ट ने पिछली पेशी में प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर 6 दिसंबर तक रिमांड बडा दी गई थी।  आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ने सभी आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी आरोपी की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी और ED की रिमांड बढ़ाने की अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिये। कोर्ट ने IAS विश्नोई सहित चारों आरोपियों को 10 दिसंबर तक फिर से जेल भेज दियें हैं । कोर्ट के आदेश अनुसार इन सभी आरोपी का रिमांड 10 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

ईडी के अधिकारी को 60 दिन के अंदर चालान पेश करना होता है। जिसके अनुसार 10 दिसंबर को ईडी को चालान पेश कर सकती है।

कोर्ट के आदेश के बाद सौम्या सहित जेल में बंद IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत और सीए सुनील अग्रवाल को ED ने 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया था ।

सौम्या चौरसिया को ED ने 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। तब 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ चार दिन की ही मंजूर की थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने सौम्या सहित अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने IAS विश्नोई सहित चारों आरोपियों को 10 दिसंबर तक फिर से जेल भेज दियें हैं ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here