राधे मां के जन्मोत्सव सेवा समारोह में फ्री मेडिकल कैंप, बिजली के पंखों और अनाज का वितरण हुआ

Radhe Maa
Free medical camp, distribution of electric fans and grains took place in Radhe Maa's birth anniversary service ceremony

मशहूर गायक,सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी ने राधे मां के जन्मदिन को भक्तिमय बनाया

मुंबई। लंबे समय से ‘श्री राधे माँ चैरिटेबल ट्रस्ट ‘द्वारा चली आ रही वार्षिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए, ट्रस्ट ने 3 मार्च 2023 को ओपल कन्वेंशन सेंटर,बोरीवली (पश्चिम), मुंबई में सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों की एक श्रृंखला के साथ राधे मां का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। जहाँ पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें पीड़ितो की ज़रूरत के अनुसार मुफ्त जांच,दवाएं, चश्मा इत्यादि उपलब्ध कराया गया और सर्जरी भी स्पान्सर्ड की गई। ‘मुफ्त अनाज व पंखे वितरण’ के तहत हज़ारो लोगों को अनाज से भरा एक थैला दान किया गया,जिन्होंने इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराया था।

राधे मां के जन्मदिवस पर बोरीवली में बने उनके भवन में पवित्र श्रीसुखमणि साहिबजी का पाठ कराया गया।राधेगुरु मां ने दिनभर चलने वाले सभी कार्यक्रमों में भाग लिया,जो माता के जागरण और भजन संध्या के साथ संपन्न हुआ। इसमें संजीव कोहली और उनकी टीम ने संगीतमय प्रस्तुति दी। हिमाचल प्रदेश के मां चिंतपूर्णी (छिन्नमस्तिका) मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शिंदा लेकर वहां से एक जोत व्यक्तिगत रूप से मुंबई लेकर आए।

इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों और भक्तों में उत्तरपूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद सदस्य व गायक श्री मनोज तिवारी,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व होशियार पुर(पंजाब) निर्वाचन क्षेत्र से सांसद सदस्य श्री विजय सांपला और सेवादार रूपिंदर कश्यप जी भी शामिल हुए।

 राधे गुरु मां कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से विकलांग लोगों को देखकर भावुक हो गईं। राधे गुरु मां ने ‘तू कर सेवा संसार की,कर सेवा पालनहार की’को धर्म का सार बताया।

दिन का समापन राधे गुरु मां के दर्शन के हुआ। भारत और दुनिया भर से आए उनके भक्त इस कार्यक्रम में इकट्ठा हुए, जिसके बाद एक सामुदायिक भोजन (भंडारा) हुआ जो सभी के लिए निःशुल्क आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में सेवादार नंदी बाबा व सेवादार संजीव गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here