EPFO : राजनांदगांव में ईपीएस-95 पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र देने शिविर का आयोजन

राजनांदगांव।

ईपीएस-95 पेंशनर्स को अपनी पेन्शन के जारी रखने के लिए वर्ष में एक बार डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र देना जरूरी हैं, पेंशनर्स की परेशानी को देखते हुए ,पेंशन कार्यालय, EPFO ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन दिनाँक 7 नवंबर 2022 को स्थानीय समुदायिक भवन, दशहरा मैदान, तुलसीपुर, राजनांदगांव में हुआ । लगभग 250 पेंशनर्स ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा किया। EPS-95 पेंशनर्स असोसिएशन एवं राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी की  उपस्थिति में शिविर का सुगमतापूर्वक संचालन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष  राजेन्द्र कुमार वर्मा ने की। मुख्य अतिथि किशन खंडेलवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग मंडल के सदस्य ने  अपने उदबोधन में बी एन सी मिल्स की  यादें ताज़ा कर  विचार व्यक्त किये।  भूतपूर्व लोकसभा सदस्य एवं पूर्व महापौर मधुसूदन यादव जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये, किशन यदु, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम भी मौजूद रहे।  इंटुक नेता जयनारायण ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पार्षद संतोष पिल्लई भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम नारायण वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया । बीएमएस एवं भाजपा के सुनील वाजपेयी ने भी अपने उदगार व्यक्त किये एवं शिविर के आयोजन का महत्व पर प्रकाश डाला । शिविर में पार्षद शिव वर्मा एवं पार्षद पारस वर्मा, भी उपस्थित रहे । शिविर आयोजन के प्रभारी एजाजुर रेहमान, एल्डरमैन एवं पेंशनर्स एसोसिएशन/NAC के उपाध्यक्ष ने भी सभा को संबोधित किया एवं अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका  स्वागत किया। पेन्शन कार्यालय, रायपुर की टीम का नेतृत्व सुश्री के. नाजमीन मैडम, प्रवर्तन अधिकारी ने किया एवं मौके पर पेन्शनर की समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया।  कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फ़ारुख, सचिव ने किया । समिति के सदस्य नज़ीर अहमद, बी एम विश्वकर्मा, अनवर शरीफ़, डी के रामटेके, हर्मेन्द्र सिंह वाधवा, रामजी वर्मा, बलिराम आदि के अथक परिश्रम से शिविर का आयोजन सफल रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here