बैंक सखी के माध्यम से पेंशनधारियों को दी जा रही है घर पहुंच बैंकिंग सुविधा जिले में 126 अधिकृत बैंक सखी कार्यरत

नन्दु कुशवाहा / बलरामपुर 

सामाजिक पेंशन सभी पात्र हितग्राहियों का हक है। शासन से पेंशन भुगतान होने के पश्चात असहाय हितग्राहियों को आहरण करने हेतु बैंक में आना फिर लंबी लंबी कतारों में समय लगाकर अपनी पारी आने का इंतजार करने का कष्ट और दर्द को केवल वृद्ध और दिव्यांग पेंशनधारी ही समझते हैं।

इस समस्या को कलेक्टर  विजय दयाराम के. ने समझा और सीईओ जिला पंचायत के साथ इसके समाधान हेतु चर्चा किया तत्पश्चात राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त पेंशनधारियों को उनकी आवश्यकता एवं इच्छा अनुसार राशि आहरण की सुविधा बैंक सखियों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि दूरस्थ ग्राम पंचायतों में बैंक सखी के माध्यम से बैंकिंग सुविधा सुनिश्चित की जा सके, साथ ही दिन, समय, स्थल निर्धारित कर बैंक सखी के नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी सरपंच एवं सचिवों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर  विजय दयाराम के. ने पेंशनधारियों से जिले में अधिकृत 126 बैंक सखी के माध्यम से ही आहरण करने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह के अप्रिय घटना से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here