Amritsar : अमृतसर में हेरोइन सहित ड्रोन बरामद… सीमा पार से तस्करी

अमृतसर
अमृतसर में हेरोइन सहित ड्रोन बरामद

जालंधर 10 दिसंबर | Amritsar :  सीमा सुरक्षा बल(BSF) ने सीमा पार से तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए अमृतसर जिले के दाओके गांव से हेरोइन सहित एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर शाम को ड्रोन की उपस्थिति के संबंध में विशेष सूचना पर पंजाब पुलिस के साथ गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

Read More : गुटखा विज्ञापन मामले में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन को नोटिस जारी किया: केंद्र

दो दिन पहले एक तलाशी अभियान के दौरान एक खेत से एक ड्रोन / क्वाडकॉप्टर के साथ-साथ प्रतिबंधित हेरोइन (सकल वजन – लगभग 520 ग्राम) से भरा एक प्लास्टिक कंटेनर बरामद किया गया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है।

अमृतसर में हेरोइन सहित ड्रोन बरामद
हेरोइन सहित ड्रोन बरामद

अमृतसर में पुलिस व बीएसएफ ने सीमा पार से आई 400 ग्राम हेरोइन को किया जब्त, कीमत 3 करोड़ पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीमा पार से आई ड्रग्स की एक खेप को बरामद किया है । गश्ती के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अटारी सीमा के पास एक गांव में एक ड्रोन के द्वारा ड्रग्स भारतीय सीमा में गिराए गए हैं। पुलिस ने जांच की तो उसमें 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।

बीते 22 नवंबर को बीएसएफ ने पंजाब ने एक दिन में तीन बड़ी कामयाबी हासिल की थी। दूसरी कार्रवाई के दौरान तरनतारन जिले के राजोके गांव में पंजाब पुलिस और बीएसएफ की तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन, उसके साथ पीले रंग के टेप से लिपटी 523 ग्राम हेरोइन भी बरामद की थी। इसी दिन तीसरी कार्रवाई के दौरान बीएसएफ के सैनिकों ने सीमा पर बाड़ लगाने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान तरनतारन जिले के मियांवाला गांव से एक पाकिस्तान ड्रोन और 534 ग्राम हेरोइन से प्लास्टिक की एक बोतल भी बरामद की गई थी।

15 नवंबर को भी मिला था ड्रोन

वहीं 15 नवंबर को भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से ड्रोन के साथ हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ था. इस पैकेट से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here