स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा 01 जून से 15 अगस्त 2023 तक चलाया जाएगा घर-घर शौचालय अभियान

शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा 01 जून से 15 अगस्त 2023 तक चलाया जाएगा घर-घर शौचालय अभियान

बीजापुर, संवाददाता, नवीन लाटकर /  भारत सरकार द्वारा National Sample Survey 78th Round का प्रतिवेदन जारी किया गया है। उक्त प्रतिवेदन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों की उपलब्धता एवं निर्मित शौचालयों का उपयोग में आशातीत कमी पाई गई है।

स्वच्छ भारत मिशन के ध्येयानुरूप खुले में शौचमुक्त समुदायों का निर्माण एवं उनका स्थायित्व बनाए रखना प्रथम लक्ष्य है तदानुरूप सर्वेक्षण में स्वच्छता आच्छादन एवं शौचालय उपयोग में कमी को दूर किए जाने हेतु 01 जून 2023 से 15 अगस्त 2023 के दौरान घर-घर शौचालय अभियान चलाया जाना है जिसकी रूपरेखा निम्नानुसार है-01 जून 2023 से 15 जून 2023 ग्राम पंचायतों के माध्यम से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार की वेबसाईट के माध्यम से शौचालय विहीन परिवारों के आवेदन आमंत्रित किया जाना ।

अभियान की समयबद्धता के दृष्टिगत शौचालय निर्माण हेतु आवेदनों के साथ आवेदकों से समय-सीमा मे शौचालय निर्माण पूर्ण कर लिए जाने का स्वीकृति पत्र लिया जाना। 15 जून 2023 से 30 जून 2023 ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पोर्टल पर हितग्राहियों द्वारा सीधे दर्ज आवेदनों का शौचालय निर्माण हेतु राज्य स्तरीय मार्गदर्शिका अनुरूप सत्यापन करवाया जाना एवं सत्यापित आवेदनों हेतु प्रशासकीय तथा ऑनलाईन स्वीकृति प्रदान कराना।
1 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 हितग्राहियों द्वारा शौचालय निर्माण पूर्ण किया जाना एवं हितग्राहियों से शौचालय निर्माण का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना। 1 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 निर्मित शौचालयों की जियोटैगिंग डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि जारी किया जाना तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पोर्टल पर भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की प्रविष्टी ।

15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्राम पंचायतों द्वारा अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त घरों मे शौचालय होने की घोषणा करना एवं प्रमाण पत्र जिला जल एवं स्वच्छता समिति को प्रदान करना। प्रचार-प्रसार अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता के क्रम में कोटवार के माध्यम से ग्राम पंचायतों में निरंतर मुनादी, ग्राम पंचायत के सार्वजनिक क्षेत्रों में दीवार लेखन एवं हितग्राहियों के चिन्हांकन हेतु ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बैठकों के माध्यम से अभियान का प्रचार-प्रसार करवाने का कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here