Donald Trump Again : डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में जीत के बाद अपने पहले भाषण में “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन”, “मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए

Donald Trump Again
Donald Trump Again

वॉशिंगटन | Donald Trump Again : डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में जीत के बाद अपने पहले भाषण में अमेरिका के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और प्रेम का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा, “मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए है। मैंने हमेशा अमेरिका की महानता में विश्वास किया है, और यह जीत अमेरिकी जनता की है।”

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित

Donald Trump Again : राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बेहद भावुक अंदाज में उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “देखो आज मैं कहां हूं,” और अपने समर्थकों को इस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनाने के लिए आभार प्रकट किया। ट्रंप ने कहा कि ऐसा जश्न उन्होंने पहले कभी नहीं देखा, और इस तरह के समर्थन से वे गहराई से प्रेरित महसूस कर रहे हैं।

Donald Trump Again :  ट्रंप ने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

अपने भाषण में ट्रंप ने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे, जिससे देश के नागरिकों का भविष्य सुरक्षित हो। भाषण के दौरान उनके समर्थकों ने “USA-USA” के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह और गर्व का माहौल बना रहा। ट्रंप ने इस समर्थन को अपनी जिम्मेदारी बताया और वादा किया कि वे अमेरिकी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Donald Trump Again :  डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में जीत के बाद  “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” के नारे दोहराया

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” के नारे को दोहराया और देश के प्रति अपनी पूरी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है, और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है।” ट्रंप ने अमेरिकी जनता को भरोसा दिलाया कि वे हर नागरिक, हर परिवार और हर बच्चे के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Donald Trump Again : शरीर की हर सांस के साथ, आपके लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ता रहूंगा

उन्होंने कहा, “मैं हर दिन, अपने शरीर की हर सांस के साथ, आपके लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ता रहूंगा।” ट्रंप ने वादा किया कि वे तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि अमेरिका के बच्चों को एक मजबूत, सुरक्षित, और समृद्ध भविष्य नहीं दे देते। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे इस सबके पात्र हैं और उनके नेतृत्व में अमेरिका को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया।

उन्होंने वादा किया कि उनका प्रशासन पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करेगा और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

West Palm Beach, Florida | #DonaldTrump recalls the assassination attempt on him; says, “…Many people have told me that God spared my life for a reason. That reason was to save our country and to restore America to greatness and now we are going to fulfill that mission together…”


यह भी पढ़ें: Donald Trump victory : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप फ़िर से राष्ट्रपति चुने गये

 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here