महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने कांग्रेस पुरी तरह नाकाम : कौशिक

कौशिक
महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने कांग्रेस पुरी तरह नाकाम : कौशिक

 बिलासपुर |  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ मे बड़ रहे अनाचार की घटना को लेकर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही अनाचार की घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ के जनमानस को झंकझोर दिया है। प्रदेश की भूपेश सरकार महिला सुरक्षा की जितना भी ढोल पीटती है उन सब की पोल खुल चुकी है। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी अक्सर भाजपा शासित राज्यों मे जाकर लड़की हूँ लड़ सकती हूँ की बात कहती है किन्तु कांग्रेस शासित राज्यों मे हो रहे बलात्कार, अनाचार, दुष्कर्म को देखकर इस टैग लाइन का उपयोग नहीं करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिस तरह महिला सुरक्षा को तार-तार करने का काम किया है यह अत्यधिक चिंता का विषय है। हाल ही में पीएससी के नतीजे में हुए धांधली को लेकर हमारी छत्तीसगढ़ की बेटियां अपनी हक की लड़ाई लड़ रही है किन्तु कांग्रेस की सरकार अपनी तानाशाही नेतृत्त्व के चलते उन बेटियों के साथ बर्बरतापूर्वक पेश आ रही है उन पर लाठी चार्ज करवा रहीं है। किन्तु इस विषय पर प्रियंका गांधी ने कुछ नहीं कहा ना ही उनसे मुलाक़ात की। उन्होंने सभा मे शामिल होना ज्यादा जरूरी समझा। उन्होंने कहा कि सरकार के शासन काल मे पुलिस प्रशासन भी कांग्रेसीकरण हो गयी है। राजधानी में गोल बाजार थाना क्षेत्र के रहमानिया चौक में महिला को पुलिस के सामने ही पत्थर मारकर उसे खुन से लथपथ किया गया पुलिस केवल तमाशा देखते रह गयी यह पुरी रहत से छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली बात है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा की भूपेश सरकार हमर बेटी- हमर अभिमान करती है, किन्तु जमीनी हकीकत यह है कांग्रेस ने पुरी तरह से बेटियों के आत्म सम्मान को ठोस पहुंचाया है। लगातार छत्तीसगढ़ मे अनाचार अत्याचार की फेहरस्ती लम्बी होती जा रही है। जिनके हाथों में किताबें होनी चाहिए वे आज शिक्षकों की मांग के चलते सड़कों पर हड़ताल कर रहे क्या इन पांच सालों मे ऐसे नवा छत्तीसगढ़ गढ़ी है भूपेश सरकार ने…? यह सरकार की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है और प्रदेश का हर वर्ग यही चाहता है कि इस लापरवाही, भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार का अंत जल्द से जल्द हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here