GTF Conclave : इंडिया बिजनेस कॉन्क्लेव प्रोग्राम में BEST स्कूल के लिए द्रोणा बचपन स्कूल को सम्मानित किया

GTF Conclave
GTF Conclave

हैदराबाद | GTF Conclave :  हमारे शहर बिलासपुर के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि हमारे शहर में विगत 11 वर्षों से संचालित द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल पेंडारी सकरी बिलासपुर को ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन के द्वारा 6 अप्रैल 2024 को कतरिया होटल एवं टावर हैदराबाद में इंडिया बिजनेस कॉन्क्लेव अवार्ड का आयोजन में सम्मानित किया गया।

GTF Conclave : इंडिया बिजनेस कॉन्क्लेव प्रोग्राम में BEST स्कूल के लिए द्रोणा बचपन स्कूल को सम्मानित किया
GTF Conclave 2024

GTF Conclave: द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल बिलासपुर को देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के सम्मान

जिसका विषय द फ्यूचर आफ बिजनेस इकोसिस्टम रखा गया था जिसमें हमारे देश में संचालित सभी सम्मानित स्कूलों को आमंत्रित किया गया जिस पर द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल सकरी पेंडारी बिलासपुर को देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के सम्मान के रूप में जी चंद्रेश जो कि आप हाई कोर्ट के अध्यक्ष व ह्यूमन राइट्स कमीशन के सदस्य व डॉक्टर टी पी शशि कुमार जो कि इसरो हेडक्वार्टर के सदस्य व एडवांस्ड डाटा रिसर्च इंस्टिट्यूट में कार्यरत और मोटिवेशनल स्पीकर एंड ऑथर है के द्वारा हमारे द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉक्टर अशोक पांडे  को व डायरेक्टर डॉक्टर मीनू पांडे  को सम्मानित किया गया ।


यह भी पढ़ें: Pages Of History: इतिहास के पन्नों में दर्ज 18 मार्च को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाएं


ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया

GTF Conclave : यह द्रोणा बचपन स्कूल के लिए बहुत ही गौरव की बात है द्रोणा बचपन स्कूल के बेहतरीन कार्यकाल में प्रदर्शन के लिए उसे वर्ष 2024 में बेहतरीन स्कूल की उपाधि देते हुए सम्मानित किया गया यह द्रोणा स्कूल और हमारे शहर वासियों के लिए एक बहुत ही गौरव की बात है कि उसे उस स्तर पर जाकर हमारे छोटे से शहर के एक स्कूल को सम्मानित किया गया इसके बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन और एक अच्छी शिक्षा प्रणाली को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

GTF Conclave : भारत से 200+ शीर्ष बिजनेस लीडर और शिक्षक लेते हैं

इस कार्यक्रम में पूरे भारत से 200+ शीर्ष बिजनेस लीडर और शिक्षक भाग लेते हैं। ग्लोबल ट्रायम्फ फाउंडेशन और द बिजनेस एसेंट ने 6 अप्रैल 2024 को कटरिया होटल्स एंड टावर्स हैदराबाद में इंडिया बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 और इंडिया एजुकेशन कॉन्क्लेव 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया।


यह भी पढ़ें:Rashifal : 10 अप्रैल 2024 Epic जानें आज किस राशि के Best time जातकों पर माता रानी कृपा करेंगी


 

GTF Conclave : इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले प्रतिष्ठित अतिथि और वक्ता शामिल थे जयेश रंजन, तेलंगाना सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (आईटीईएंडसी) और उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव, न्यायमूर्ति पीएस नारायण, पूर्व न्यायाधीश, एपी उच्च न्यायालय सुरेश चुक्कापल्ली, कोरिया, तेलंगाना के मानद महावाणिज्यदूत और एमेरिटस अध्यक्ष, फीनिक्स ग्रुप” महामहिम न्यायमूर्ति जी. चंद्रैया पूर्व न्यायाधीश, एपी उच्च न्यायालय, अध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग, हैदराबाद बी राजा गोपाल राव, फ़ैक्टरी निदेशक, तेलंगाना राज्य, हैदराबाद अध्यक्ष, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, तेलंगाना चैप्टर ।


यह भी पढ़ें: Shri Durga Saptashati: साधना, उपासना, व्रत “Best Book” श्री दुर्गा सप्तशती आराधना से सबके दूर होते हैं कष्ट


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here