मुख्यमंत्री चौहान : उद्योग प्रशिक्षण देकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दें

उद्योग आएँ सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी

industry training
Chief Minister Chouhan: Provide employment to local youth by giving industry training
भोपाल, |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में गोकलदास एक्सपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित रेडीमेड गारमेंट इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी, आइए और मध्यप्रदेश में उद्योग लगाइए। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि  आज का दिन इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य का दिन है, मात्र 16 माह में फैक्ट्री खड़ी कर देना चमत्कार से कम नहीं है। गारमेंट इकाई में विभिन्न प्रकार के परिधान निर्मित होंगे, जिनसे 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि परिधान इकाइयों में बहन-बेटियों के लिए रोजगार के अवसर अधिक होंगे। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि स्थानीय जन को आवश्यक प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री चौहान ने इससे पहले परिसर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की। मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर और शिला पट्टिका का अनावरण कर रेडीमेड गारमेंट इकाई का उद्घाटन किया। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, बैरसिया विधायक विष्णु खत्री और गोकलदास एक्सपोर्ट के शिव रामाकृष्णन गणपति तथा प्रभात कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री चौहान ने हाल ही में इंदौर में संपन्न ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मिले 15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों का उल्लेख करते हुए उद्योगपतियों से आहवान किया कि वे आएँ और औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन मिलते ही तेजी से काम शुरू करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वस्त्र उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है और यहाँ के परिधान दुनिया में धूम मचाएंगे। उन्होंने उद्योगपतियों से महिला स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण देने का आहवान भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गोकलदास गारमेंट बेंगलुरू से आए हैं और रोजगार का तोहफा लाएँ हैं। उन्होंने कंपनी से आग्रह किया कि वे युवाओं को प्रशिक्षित करें, जिससे उनके पास स्किल्ड वर्क फोर्स हों। उन्होंने कंपनी की तारीफ की कि वे अपने उद्योग में 80 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने कंपनी से कहा कि वे यहाँ और भी निवेशकों को लेकर आएँ। मुख्यमंत्री चौहान को कंपनी के एमडी कृष्णन ने फैक्टरी में बने पहले उत्पाद भेंट किए।

महिलाकर्मियों से संवाद

मुख्यमंत्री चौहान ने फैक्टरी की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कर रेडीमेड गारमेंट तैयार करने का जायजा भी लिया। इकाई में अधिकांश महिलाएँ कार्यरत थी। उन्होंने बड़ी संख्या में बहन-बेटियों को रोजगार देने पर प्रसन्नता व्यक्त की और महिलाकर्मियों से कार्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने महिलाकर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here