CG मर्डर मिस्ट्री : लापता न्यूज एंकर की हत्या, फिल्म दृश्यम जैसी घटना…05 साल बाद पुलिस को नर कंकाल होने की सूचना

murder
CG मर्डर मिस्ट्री: लापता न्यूज एंकर की हत्या, फिल्म दृश्यम जैसी घटना...05 साल बाद पुलिस को नर कंकाल की मिली जानकारी

कोरबा, संजू |  पुलिस का कहना है कि, इस संबंध में तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। अब तक छह लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। उनके आधार पर ही जांच आगे बढ़ रही है। सलमा के रिश्तेदारों, परिजनों और साथियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी से सड़क की खोदाई करने की अनुमति मांगी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में ‘दृश्यम’ मूवी जैसी हत्या की कहानी सामने आ रही है। एक लोकल न्यूज चैनल में काम करने वाली एंकर सलमा सुल्ताना लापता हो गई। उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। करीब पांच साल बाद पुलिस को उसका नर कंकाल होने की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां फोरलेन रोड बन चुकी थी। मूवी में भी इसी तरह शव दफनाए जाने के बाद थाने का निर्माण हो जाता है। फिलहाल फोरलेन के आसपास खोदाई करने के साथ ही स्क्रीनिंग कर नर कंकाल का पता लगाया जा रहा है।

संदिग्ध के हिरासत में आने पर पुलिस पहुंची फोरलेन
दरअसल, साल 2018 में कुसमुंडा क्षेत्र की रहने वाली और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक टीवी चैनल में काम करने वाली एंकर सलमा सुल्ताना अचानक से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद जांच शुरू की गई, लेकिन सलमा का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जांच ठंडे बस्ते में चली गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दर्री सीएसपी राबिंसन गुड़िया ने नए सिरे से जांच की तो सलमा की हत्या का अंदेशा हुआ. बताया जा रहा है कि जिम चलाने वाला एक युवक पर संदेह है जो फरार हो गया है. ये भी शक है कि शव को कोरबा-दर्री सड़क पर भवानी मंदिर के पास दफनाया गया होगा. यहां अब फोरलेन सड़क बन गई है. इसके बाद वैज्ञानिक तरीके से जांच में कोहड़िया नाले के पास शव मिलने के संकेत मिले तो जेसीबी मंगाकर खुदाई का काम शुरू किया गया.

पीडब्ल्यूडी से मांगा पुराना नक्शा, डायग्राम
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पर फोरलेन सड़क बन चुकी है। ऐसे में पुलिस को नरकंकाल तलाश करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए रायपुर से विशेष टीम बुलाई गई है। जो करीब चार दिन से सड़क के आसपास जेसीबी से खोदाई कर नर कंकाल का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही जमीन की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। हालांकि अब तक कुछ हाथ नहीं आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से पुराना नक्शा और रोड का डायग्राम मांगा है।

जिम ट्रेनर पर हत्या का आरोप, पर वह गायब 
बताया जा रहा है कि सलमा की हत्या की कहानी एक जिम से शुरू हुई। तीन दोस्तों ने मिलकर 10-10 लाख रुपये लोन लिए और जिम की शुरुआत की। इसी में सलमा भी जाती थी। शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन फिर पार्टनर्स के बीच विवाद हो गया। पुलिस की हिरासत में आए जिम का एक पार्टनर ने ही इस हत्याकांड का खुलासा किया। उसने जिम ट्रेनर पर हत्या करने और शव दफनाने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने जिम ट्रेनर के घर पर दबिश दी, लेकिन वह भाग निकला। उसकी कार बरामद की गई है।

सोमवार की शाम पुलिस ने संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. सोमवार से ही इस मामले ने रफ्तार पकड़ी. मंगलवार 30 मई की सुबह से पुलिस ने दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग में नहर के किनारे की जमीन को खोदना शुरू किया. खबर फैल गयी कि इसी स्थान के नीचे एक नर कंकाल दफन हो सकता है.

तलाश जारी 
संदेहास्पद स्थान की भौगोलिक परिस्थितियों में परिवर्तन आ जाने के कारण पुलिस ने आधुनिक तकनीक से खोदाई करने दिशा में कदम बढ़ाया. भूगर्भ विज्ञान एवम् अनुसंधान केंद्र, रायपुर से सहायता लिए जाने की सूचना है.पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की और मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी रखी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here