Cg Breaking : आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस का दामन थामा….भाजपा के लिए एक बड़ा झटका…मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई

sai
आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस का दामन थामा....भाजपा के लिए एक बड़ा झटका...मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई

रायपुर | भाजपा के पूर्व सांसद और दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। चुनाव से ठीक पहले साय के पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है। सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। कल ही नंदकुमार साय ने भाजपा पार्टी का साथ छोड़ा था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने साय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। राजीव भवन में भूपेश बघेल, मोहन मरकाम, वन मंत्री मो अकबर,प्रेमसाय सिंह टेकाम, अनिला भेड़िया, सत्यनारायण शर्मा समेत कई नेता मौजूद थे।

Also Read :  वक्ता मंच द्वारा वेब मीडिया पर संगोष्ठी व सम्मान कार्यक्रम

आदिवासी नेता साय ने अपने इस्तीफे में लिखा है, मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है, जिससे मैं आहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह करते हुए कहा था कि बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैंने बीजेपी में अपने सभी पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।

दो बार के लोकसभा सांसद और तीन बार के विधायक साय पूर्व में छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्य प्रदेश दोनों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। साय ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि उनके सहयोगी साजिश रच रहे थे। और उनकी छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे थे। जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here