Ankita Lokhande : लोखंडे ने बताया कि पति विक्की इन दिनों किस पर हैं फिदा

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

मुंबई, 18 अगस्त । Ankita Lokhande : अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने पति और बिजनेसमैन विक्की जैन के नवीनतम जुनून के बारे में बात की, और यह कुछ और नहीं बल्कि उनका नया मोबाइल फोन है।

‘पवित्र रिश्ता’ फेम अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर वीडियो 

Ankita Lokhande : ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्‍लेटफाॅर्म के स्टोरीज सेक्‍शन में उन्‍होंने अपने पति विक्की का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में विक्की बिस्तर पर बैठे हैं और गंभीरता से अपने फोन को देख रहे हैं।

हमेशा फोन पर रहता से चिपका रहता है

Ankita Lokhande : वीडियो रिकॉर्ड कर रही अंकिता कहती हैं, “यह आदमी हमेशा फोन पर रहता है.. इसका एक नया फोन आया है, बस उसी से चिपका रहता है पूरे टाइम..” फिर वह चिल्लाती हैं “विक्कू.. छोड़ दे फोन बेबी।” वीडियो का कैप्शन है: “इसकी गुड मॉर्निंग हो गई है।

Ankita Lokhande : अंकिता और विक्की ने मुंबई में पारंपरिक समारोह में शादी की थी

अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर, 2021 को मुंबई में एक पारंपरिक समारोह में शादी की थी। काम की बात करें तो इस जोड़े ने विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया था। वे फिलहाल ‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आ रहे हैं।

इस शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह भी हैं। इसकी मेजबानी भारती सिंह करती हैं और इसके जज शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं और यह कलर्स पर प्रसारित होता है।


यह भी देखें: Kanwar Yatra : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय Big कांवड़ यात्रा में हुए शामिल; जग़ह जग़ह कांवड़ यात्रा का स्वागत

Ankita Lokhande : अंकिता और सुशांत एक रोमांटिक रिश्ते में थे

अंकिता ने 2009 में ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना की भूमिका से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस शो में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मानव की भूमिका निभाई थी। अंकिता और सुशांत एक रोमांटिक रिश्ते में थे, हालांकि, 2016 में वे अलग हो गए थे।

वह ‘एक थी नायिका’, ‘झलक दिखला जा 4’ और ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ का भी हिस्सा रही हैं। अंकिता ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित 2019 की ऐतिहासिक जीवनी पर आधारित एक्शन ड्रामा ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।

कृष जगरलामुदी और कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका निभाई है। वह ‘बागी 3’ और ‘द लास्ट कॉफी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

 

अंकिता को आखिरी बार फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में देखा गया था

39 वर्षीय अंकिता को आखिरी बार विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में देखा गया था। इसका निर्देशन फिल्‍म में मुख्य भूमिका भी निभाने वाले सह-लेखन और सह-निर्माण रणदीप हुड्डा ने किया है।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here