Train Accident : पवन एक्सप्रेस के 10 कोच पटरी से उतरी….नासिक जिले के पास बड़ा ट्रेन हादसे होते होते टला..दो यात्री घायल

नासिक। 

आज लगभग 15.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बे के दृश्य दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंचे. महाराष्ट्र के नासिक जिले के पास एक ट्रेन पटरी से उतरी. मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर- 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 कोच पटरी से उतर गई हैं. हादसे में दो यात्री घायल हुए.  घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. किसी प्रकार की हताहत नहीं हुआ है . घटना के बाद ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इस दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. आरपीएस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को ट्रेन से निकाल रही है.

नासिक के पास रविवार को मुंबई से जयनगर (बिहार) जाने वाली ट्रेन अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जयनगर भारत के बिहार राज्य के मधुबनी जिले में स्थित एक शहर है. ट्रेन नंबर- 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. दुर्घटना की सूचना पर रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here