आरी तुतारी : RBI & ED, मिले जो कड़ी-कड़ी… एक ज़ंजीर बने…ज़िन्दा तस्वीर बने….

Aari Tuatari
Aari Tuatari

आरी तुतारी,  कुलदीप शुक्ला |

  • RBI : मिले जो कड़ी-कड़ी… एक ज़ंजीर बने…तस्वीर बने…

आया एक और झकझोर देने वाला निर्णय अब इसमें आम लोगों को परेशानी होगी की खास लोगों को या फिर जो दबाये बैठे उनको ..?

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट का प्रचलन बंद करने का ऐलान क्या किया हल्ला मच गया। बैंक अब दो हजार के नए नोट नहीं देगा। जो पुराने हैं उन्हे बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक चार माह का पर्याप्त समय दिया गया है आम लोगों के पास नहीं मिलेगा 2 हजार का नोट। लेकिन बड़े बड़े छापा में 2000 और 500 के नोट बहुत मिले। अब किसकी कैसी सोच है और किसका नफा किसका नुकसान ये तो समय बताएगा ।

  • ED : मिले जो कड़ी-कड़ी… एक ज़ंजीर बने…तस्वीर बने….

ईडी लगातार हर एक कड़ी को जोड़ने में जुटी है, कहीं दोनों का दुर्ग से एक दूसरे से संबंध मिल जावें । ईडी त्रिलोक ढि़ल्लन उर्फ पप्पू और एपी त्रिपाठी का रिस्ता ढूढ़ने में जुटी हुई है। छत्तीसगढ़ में शराब के कारोबार में पप्पू ढि़ल्लन का बड़ा नाम हैं।  ईडी ने पप्पू ढि़ल्लन को ही क्यों गिरफ्तार किया ?

इस बात पर लोगों के बीच चर्चा का विषय है कि भाजपा सरकार में भी शराब के कारोबार में पप्पू ढि़ल्लन का बड़ा नाम था और एपी त्रिपाठी का आबकारी  में खूब चलती थी ।  ईडी की जद में आए इन कारोबारियों और अफसरों का दुर्ग और राजनादगांव से कड़ी जोड़ने में जुटी है।

देखो कैसे तिल का ताड़ बनाया जा रहा है ।
क्या ये जनता के शुभचिंतक है……?

अब भी समय है जाग जाओ !

हंटर की मार हो या प्रजा की मार दोनों में आवाज़ होता है
इसकी आवाज़ दूर तक ज़ोर से सुनाई पड़ती है

मार्ग में आजाओ नहीं तो मार्ग पर ला देगी जनता…..

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here