छत्तीसगढ़ धमतरी में गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी के सान्निध्य में 17 जनवरी से 6 दिवसीय हनुमान कथा का शुभारंभ

0
7
chhattisgarh dhamtari gurudev
chhattisgarh dhamtari gurudev

धमतरी 15 जनवरी । chhattisgarh dhamtari gurudev :  परम पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी (गुरुजी) का शुभागमन धमतरी नगरी में 16 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे होने जा रहा है। जिसमें कल 16 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे कलश यात्रा दुलारी नगर ,गली नंबर ..3 रुद्री से निकलेगी ।

गुरुदेव के सान्निध्य में हनुमान कथा का आयोजन

chhattisgarh dhamtari gurudev : गुरुदेव के मंगलमय सान्निध्य में हनुमान कथा का आयोजन दिनांक 17 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक किया जाएगा।

जीवन में ज्ञान, भक्ति और कर्म का प्रकाश प्रवाहित करेगी

chhattisgarh dhamtari gurudev :  यह कथा भक्तों के जीवन में ज्ञान, भक्ति और कर्म का प्रकाश प्रवाहित करेगी। इसके उपरांत दिनांक 23 जनवरी 2026 को प्रातः 07.00 बजे से भव्य हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी विशेषता यह रहेगी कि यह पवित्र हवन अलौकिक जड़ी बूटियों संपन्न किया जाएगा।

हवन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आध्यात्मिक शुद्धि 

chhattisgarh dhamtari gurudev :  इस हवन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आध्यात्मिक शुद्धि और जनकल्याण की मंगलकामना करना है।

chhattisgarh dhamtari gurudev :  नगर वासियों से सादर अनुरोध

आयोजकों की ओर से समस्त श्रद्धालुओं,भक्तजनों और नगर वासियों से सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा और हवन का पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा इस दुर्लभ अवसर को अपने जीवन का अमूल्य अनुभव बनाएं। उक्त आयोजन की जानकारी श्रीमती कल्पना शुक्ला जी द्वारा प्रदान की गई।

chhattisgarh dhamtari gurudev :  स्थान एवं संपर्क विवरण:
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर रूद्री, धमतरी।
मो. 98274 00351, 62658 82763

Read More : खामेनेई के निर्देश पर ईरान की सड़कों पर बिछी लाशें, सड़कों पर पसरा भयावह दृश्य

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार