नदिया, 20 दिसंबर । pm modi nadia visit bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने पश्चिम बंगाल दौरे पर कम दृश्यता की वजह नदिया दौरे पर नहीं जा पाए। इसी वजह से उन्हें वर्चुअली ही लोगों को संबोधित करना पड़ा। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से राज्य सरकार पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री के संबोधन से जाहिर
pm modi nadia visit bengal : स्थानीय लोगों ने जहां प्रधानमंत्री के नहीं पहुंच पाने पर अफसोस जाहिर किया, वहीं उनके वर्चुअल संबोधन पर उन्होंने खुशी भी जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन से यह साफ जाहिर होता है कि उनके पास पश्चिम बंगाल को लेकर एक बड़ा विजन है।
स्थानीय महिला वंदना राय चौधरी की बातचीत
pm modi nadia visit bengal : प्रधानमंत्री का संबोधन समाप्त होने के बाद एक स्थानीय महिला वंदना राय चौधरी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में राज्य की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार लगातार जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है, जिसे अब मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
राज्य को लेकर एक बड़ा विजन
pm modi nadia visit bengal : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में राज्य के घुसपैठियों का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री के संबोधन में राज्य को लेकर एक बड़ा विजन दिखा है। निसंदेह अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा को मौका मिले, तो आगामी दिनों में राज्य के परिप्रेक्ष्य से स्थिति बेहतर हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नदिया नहीं पहुंच पाने पर अफसोस
pm modi nadia visit bengal : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे बीच नहीं आ पाए। हमने उनके स्वागत की तैयारी के लिए बहुत कुछ किया था। मुझे खासकर बच्चों का दुख है। बच्चों ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बहुत कुछ किया था। रॉकी रबीनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नदिया नहीं पहुंच पाने पर अफसोस जाहिर किया।
pm modi nadia visit bengal : प्रधानमंत्री हमारे बीच नहीं आ पाए
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि प्रधानमंत्री हमारे बीच नहीं आ पाए। मैंने उनके स्वागत के लिए बहुत तैयारी की थी। मैंने उनकी एक पेंटिंग भी बनाई थी, लेकिन अफसोस वे हमारे बीच नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री ने घुसपैठियों के संबंध में जो भी कहा है, वह बिल्कुल ठीक कहा है।
pm modi nadia visit bengal : मजबूत सरकार की दरकार
वैसे भी हमारे पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है, जिसके बारे में लोगों को मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए पता लग पा रहा होगा। लोगों को अच्छे से पता चल रहा होगा कि पश्चिम बंगाल में क्या कुछ हो रहा है। ऐसी स्थिति में राज्य में एक मजबूत सरकार की दरकार है, जो जनता के हितों को विशेष प्राथमिकता दे।
pm modi nadia visit bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक नेता
इससे प्रदेश में विकास की गति तेज होगी। सनातन विश्वास ने कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक नेता कहना ज्यादा मुनासिब रहेगा, क्योंकि वे सिर्फ एक राष्ट्र को केंद्र में रखकर कोई बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि वैश्विक बिंदु पर अपनी बात रखते हैं।
pm modi nadia visit bengal : मौसम के कारण दौरे को निरस्त करने का फैसला
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे बीच सशरीर रूप से नहीं आ पाए। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें सुरक्षा सबसे प्रमुख कारण हो सकता है। इसके अलावा, हम सभी को पता है कि मौसम भी एक बड़ा कारण है। इस वजह से ही उनके दौरे को निरस्त करने का फैसला किया गया।
pm modi nadia visit bengal : जिन राज्यों में भाजपा की सरकार
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां पर आज स्थिति देख लीजिए। भाजपा शासित राज्यों में अपराधियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई हो रही है। तत्काल किसी भी घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जा रही है।
pm modi nadia visit bengal : प्रदेश के विकास को एक नई गति मिल सके
हम चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में ऐसी ही व्यवस्था स्थापित हो, ताकि प्रदेश के विकास को एक नई गति मिल सके। युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घुसपैठियों के संबंध में की गई बातों का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि निसंदेह मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घुसपैठियों के संबंध में की गई टिप्पणी का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। उन्होंने जो भी कहा है, वो बिल्कुल ठीक कहा है। (आईएएनएस)
Read More : कश्मीर में मौसम बिगड़ने के बीच प्रशासन अलर्ट, टंगमार्ग–गुलमर्ग रोड को लेकर ट्रैफिक एडवायजरी जारी
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















