छत्तीसगढ़ के युवक को मिला अनोखा अनुभव: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आए फोन

Cricketers Calls
Cricketers Calls

रायपुर: Cricketers Calls: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के 21 वर्षीय मनीष बिसी के लिए पिछले महीने का एक दिन ज़िंदगीभर की याद बन गया। मनीष को अचानक क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों के फोन आने लगे। यह कोई मज़ाकिया कॉल नहीं था, बल्कि असली क्रिकेटर्स की तरफ से की गई बातचीत थी।

Cricketers Calls: कैसे हुई शुरुआत?

जून के अंत में मनीष ने देवभोग स्थित एक मोबाइल दुकान से नया सिम कार्ड खरीदा। सिम एक्टिवेट होने के करीब एक हफ्ते बाद जब उन्होंने व्हाट्सऐप चालू किया, तो प्रोफ़ाइल तस्वीर में अपने आप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार की फोटो नज़र आई। पहले तो मनीष ने इसे तकनीकी गड़बड़ी समझा और ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

क्रिकेटर्स के फोन ने चौंका दिया

Cricketers Calls: कुछ ही दिनों बाद मनीष को अनजान नंबरों से कॉल आने लगे। कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल बता रहे थे, साथ ही मनीष को ‘रजत’ कहकर संबोधित कर रहे थे। शुरुआत में मनीष और उनके दोस्तों को लगा कि यह कोई शरारत है, इसलिए उन्होंने मजे में बातचीत जारी रखी। यह सिलसिला करीब दो हफ्ते तक चलता रहा।

पुलिस तक मामला पहुंचा

Cricketers Calls: असल कहानी तब सामने आई जब रजत पाटीदार को अपने पुराने नंबर तक पहुंच नहीं मिल रही थी और उन्होंने मध्य प्रदेश साइबर सेल से मदद मांगी। जांच में पता चला कि यह नंबर करीब छह महीने से बंद था और टेलीकॉम नियमों के अनुसार दोबारा जारी कर दिया गया था, जो मनीष के पास पहुंचा।

मामला गरियाबंद पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस टीम मनीष के गांव गई, सिम कार्ड वापस लिया और उसे रजत पाटीदार को भेज दिया।

मनीष के लिए खास याद

Cricketers Calls: मनीष खुद विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं। भले ही यह सब एक संयोग था, लेकिन अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स से फोन पर हुई बातचीत को वह जिंदगी का अनमोल अनुभव मानते हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,

“उम्मीद है, कभी रजत पाटीदार से आमने-सामने मिलने का मौका मिलेगा।”

फिलहाल इस मामले में रजत पाटीदार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मनीष के लिए यह घटना हमेशा एक अनोखी और यादगार कहानी बनी रहेगी।

Read MoreIND vs ENG Test 5: सिराज ने छोड़ा कैच फिर बनाया मैच, 2-2 पॉइंट्स के संग सीरीज़ हुआ ड्रा

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार