बुधनी में 400 करोड़ का मेडिकल कॉलेज बनेगा : मुख्यमंत्री चौहान

mp bhudhani
400 crore medical college will be built in Budhni: Chief Minister Chouhan

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुधनी में 400 करोड़ रूपये का अत्याधुनिक और सर्व-सुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। वे जल्द ही शिलान्यास के लिए बुधनी आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बुधनी का सर्वांगीण विकास होगा। बुधनी इस समय स्वच्छता में प्रदेश में 5 वें नंबर पर है। इसे पहले नंबर पर लाना है। मुख्यमंत्री चौहान सीहोर जिले के बुधनी में माँ नर्मदा तट बुधनी घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने बुधनी में धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश के सर्वांगीण विकास और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बुधनी में विकास का महायज्ञ चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यहाँ सड़कों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ने कहा कि मेरी माँ नर्मदा से प्रार्थना है कि मैं जन-सेवा, विकास और कल्याण के कार्य पूरी क्षमता से कर सकूँ तथा सभी को माँ नर्मदा की कृपा मिले। उन्होंने कहा कि पर्यावरण-संरक्षण और माँ नर्मदा के प्रवाह को सतत् बनाये रखने के लिये प्रत्येक नागरिक अधिकाधिक पौध-रोपण करे।

अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण जरूर करें। माँ, बहन, बेटियों का सम्मान किया जाय। बेटा और बेटी को बराबर मानें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहाँ बेटियों को गलत नजर से देखने पर सख्त सजा दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को बिजली की बचत करना चाहिए। उन्होंने बुधनी को नशामुक्त बनाने का प्रयास करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने यह सब संकल्प नागरिकों को दिलाया। उन्होंने भांजे-भांजियों को खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वे उच्च शिक्षा के लिए फीस की चिंता नहीं करें, राज्य शासन द्वारा उनके कॉलेज की पढ़ाई की फीस योजना अंतर्गत भरी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here