दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 10 जवान 1 ड्राइवर की शहादत….

mva
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 10 जवान 1 ड्राइवर की शहादत….

दंतेवाड़ा, कुलदीप शुक्ला |  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार दोपहर को नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए। वहीं एक नागरिक भी मारा गया है। सभी जवान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में जवानों का वाहन भी गया। इसमें 10 जवान शहीद हो गए। दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

जानकारी के मुताबिक, माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान एक प्राइवेट वाहन से निकले थे। हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई हैै। हमले के बाद जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें कुछ नक्सली भी घायल हुए हैं। मौके पर फोर्स पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि वाहन में 25 से 30 जवान सवार थे। घायल जवानों को जिला अस्पताल लाने के लिए चार एंबुलेंस को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। घटना के बाद आसपास के एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गई है। एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री का कर्नाटक दौरा स्थगित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और ज़मीनी स्थिति का आँकलन करने मुख्यमंत्री जी कल जाएँगे दंतेवाड़ा मुख्यमंत्री ने वारदात की पुष्टि करते हुए शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि, इस प्रकार की जानकारी है और यह दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे। 

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने शहादत पर नमन करते हुए दुख व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दंतेवाड़ा थाना अरनपुर में नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान 1 ड्राइवर की शहादत पर नमन करते हुए दुख व्यक्त किया है ।

डॉ महंत ने कहा कि नक्सलियों की यह कायराना करतूत है, इस प्रकार की घटना उनकी हताशा का प्रतीक है । आशा है केंद्र सरकार व राज्य सरकार जल्द ही साझा प्रयास से नक्सल समस्या का निराकरण करेंगे । दिवंगत शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं ।

ताम्रध्वज साहू का बयान नक्सलियों के छुपे होने की जानकारी आई थी

नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री साहू (Tamradhwaj Sahu) का बयान आ गया है। उन्होंने कहा है कि नक्सलियों के छुपे होने की जानकारी आई थी जिसके बाद DRG के जवान वहां पहुंचे थे। वह ऑपरेशन कर लौट रहे थे कि तभी IED की चपेट में उनका वाहन आया. घटना में 10 जवान और एक चालक शहीद हुए हैं ।  हमने और बल को भेज दिया है. पिछले 4 वर्षों में नक्सलियों का 60 प्रतिशत मूवमेंट कम हुआ है। दिवंगत शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं ।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कहा कि नक्सलियों ने कायरता दिखाई

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा नक्सलियों के द्वारा किया गया यह कृत्य बेहद ही कायराना

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में शहीद 11 जवानों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नक्सलियों के द्वारा किया गया यह बेहद ही कायरता पूर्ण कृत्य है। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए सरकार को तत्काल उचित कदम उठाकर नक्सलियों के खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहिए।

 

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि  बस्तर की धरती से नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि साव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला में अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए इस घटना पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि लगातार बढ़ती नक्सली हिंसा से बस्तर में चहुँओर आतंक का माहौल है। नक्सलियों के इस कायराना कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है।  साव ने कहा कि बस्तर की धरती से नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए घटना को नक्सलियों की काली करतूत बताया है ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here