हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ… राजभाषा को वास्तविक सम्मान दिए जाने की आवश्यकता:- गोहिल

रायपुर।

सुंदर नगर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए आई के गोहिल ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पूरे परिवार और सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा की हिंदी हमारी राजभाषा है। इसलिए इसे राजभाषा का वास्तविक सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है।हिंदी राष्ट्र के बहुसंख्यक लोगो द्वारा बोली और समझी जाती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सेवायुक्तो को संबोधित करते हुए उन्हें हिंदी का व्यापक प्रयोग करने को कहा। कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधक विजय अग्रवाल ने कहा की 14 सितंबर 1949 को सविधान सभा ने सर्वसम्मति से हिंदी को देश की राजभाषा बनाने का निर्णय लिया था। इस लिए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।महाप्रबंधक ए के निराला ने इसअवसर पर कहा कि हिंदी अत्यंत सरल भाषा है। इसमें आवश्यकतानुसार देशी विदेशी भाषाओं के शब्दों को सरलता से आत्मसात करने की शक्ति है।महाप्रबंधक अरविंद मित्तल एवम् सहायक महाप्रबंधक जी एन मूर्ति ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी। इस हिंदी पखवाड़े में प्रधान कार्यालय में सेवायुक्तो के बीच हिंदी से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। हिंदी पखवाड़े का समापन 29 सितंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here