शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में एथलेटिक्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

राजनांदगांव

शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव द्वारा दिनांक 7 एवं 8 नवंबर 2022 को जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। जिसमें जिले के 14 महाविद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय घुमका, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, गंडई, खैरागढ़, अम्बागढ़ चौकी, मोहला, छुईखदान, लाल बहादुर नगर, मानपुर, कवर्धा, ठेलकाडीह, शिवनाथ महाविद्यालय, दिग्विजय महाविद्यालय एवं कमला महिला महाविद्यालय ने सहभागिता दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती हेमा देशमुख-महापौर नगर पालिक निगम राजनांदगांव एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति कमला कॉलेज ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को बढ़-चढ़कर खेल प्रतियोगताओं में भाग लेने एवं छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की क्रीडाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर ने की। उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ. एके धमगाय, सहायक प्राध्यापक डोगरगांव एवं कमला कॉलेज के समस्त प्राध्यापकगण एवं रिटायर्ड क्रीड़ाधिकारी पीके हरी, अरुण चौधरी, परेश वर्मा, डॉ. मुन्नालाल नंदेश्वर, श्रीमती अनिता पौशार्य, मोरध्वज सोनवानी, खेलन एवं विभिन्न महाविद्यालय के आये हुए प्रभारी क्रीड़ाधिकारी शामिल थे। दिनांक 7 नवंबर 2022 को विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 100, 200, 400, 800, 1500 एवं 5000 मीटर दौड़, गोला फेंक तथा भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं त्रिकूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं 8 नवंबर 2022 को महिला एवं पुरुष वर्ग का 10 किमी, 20 किमी रेस एवं तार गोला फेंक का आयोजन किया गया। ं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरूण चौधरी, श्रीमती अनिता पोशार्य, मोरयज सोनवानी, खेलन महुले, अरूण कुमार, ऋषि मेश्राम, अंकित मिंज, श्री शुभव यादव, आशीष मंडले एवं कु. महिमा यादव रहे। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा, पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर-400 मीटर दानवीर कवर्धा, 800 मीटर दौड़ जुगेश्वर कवर्धा, 1500 मी. गोकुल साहू कवर्धा, लंबी कूद-ऊंची कूद अरूण कुमार कवर्धा, तवा फेंक नरेन्द्र लाल बहादुर नगर, भाला फेंक दुर्गेश गंडई, गोला फेंक तन्मय डोंगरगांव, त्रिकूद लिलेश्वर डोंगरगांव, 5-20 किलो मीटर अमित कुमार डोंगरगांव, 10 किमी प्रेम राज लोहारा, तार गोला फेंक तेजराम राजनांदगांव, 1500 मी. दौड़ भुनेश्वर गंडई, 10 किमी दौड़ तेज राम राजनांदगांव, 800 मीटर दौड़ डेविड राजनांदगांव शामिल है।

वहीं महिला वर्ग में 100-200 मीटर दौड़ निशा मंडावी अं. चौकी, 400 मीटर दौड़ भगवती राजनांदगांव, 800-1500 मीटर नीता सलामे डोंगरगढ़, 5 एवं 20 किमी श्रद्धा राजनांदगांव, ऊंची कूद ममता कवर्धा, तवा फेंक रविना यादव मोहला, भाला फेंक तनूजा अं. चौकी, गोला फेंक माधुरी डोंगरगढ़, त्रिकूद हसीना डोंगरगढ़, 20 किमी पैदान चाल कविता कौशल राजनंादगांव, तार गोला फेंक कामिनी अं. चौकी, 20 किमी दूर लक्ष्मी गंडई, 10 किमी ममता देशमुख घुमका, 1500 मीटर कृतिका धु्रर्वे राजनांदगांव, 20 किमी दौड़ दीपिका राजनांदगांव शामिल है।

उपरोक्त सभी छात्र-छात्राएं 18 नवंबर एवं 19 नवंबर 2022 को पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त जानकारी महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर ने दी। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु डॉ. सुषमा तिवारी, अरुण चौधरी, परेश वर्मा, पीके हरी, गोविंद, ऋषि मेश्राम, आशीष मंडले का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here