वित्त मंत्री ने ममता बनर्जी को दिया जवाब, कहा-पहले से ही GST में छूट 

नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से शुरू हुई ममता बनर्जी और केंद्र सरकार की तकरार अब कोरोना महामारी के बीच भी जारी है। हाल ही बंगाल की सीएम ममता ने देश में फिर से कोरोना महामारी का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराया था। इसके अलावा ममता दीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मेडिकल उपकरण, दवाईयों और कोरोना से जुड़े सभी उत्पादों में लगने वाली जीएसटी और कस्टम ड्यूटी में छूट की मांग की थी, जिसके बाद अब ममता बनर्जी की चिट्ठी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिस्ट जारी की है।

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कोविड राहत के लिए जीएसटी से आयात के लिए छूट की वस्तुओं की सूची 3 मई को जारी की गई थी। इन्हें सीमा शुल्क/स्वास्थ्य उपकर में छूट दी गई थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी देख सकती हैं कि आपकी सूची में आइटम शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीएसटी सहित सीमा शुल्क से पूर्ण छूट, देश में मुफ्त वितरण के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयातित सभी कोविड राहत सामग्री पहले से ही उपलब्ध है। निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए एक लिस्ट जारी की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here