रेसलर रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे 

 नई दिल्ली  

टोक्यो ओलंपिक के 12वें यानि के बुधवार का दिन भारतीय फैन्स के लिए खुशियों भरा साबित हो सकता है, क्योंकि इस दिन कई खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद रहेगी। इसमें सबसे आगे भारतीय महिला हॉकी टीम और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन के मैच हैं। हॉकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है और वह फाइनल में पहुंचकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी। ऐसा ही कुछ हाल लवलीना का भी है। अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर चुकीं लवलीना अब सिल्वर या गोल्ड पक्का करना चाहेंगी। इसके अलावा भारत को कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।  

हालांकि शिवपाल सिंह इसी स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए। कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जबकि महिला पहलवान अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अंशु की रेपेचेज खेलने की उम्मीदें अभी कायम है। 

 कुश्‍ती में भारतीय पहलवानों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। रवि दहिया 57 किग्रा वर्ग में और दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। रवि ने बुल्‍गानिया के खिलाफ 14-4 से मुकाबला जीता तो दीपक ने आखिरी सेकंड में चीन के शेन को 6-3 से मात दी। दीपक पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा जबकि रवि कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से भिड़ेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here