मोदी सरकार कोरोना संकट के बीच इस बड़े बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है

नई दिल्ली
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया है। महामारी ने आर्थिक स्थिति को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। लटकडाउन और कर्फ्यू के चलते देश की अर्थव्यवस्था फिर से हिल गई है। ऐसे में कोरोना संकट के बीच सरकार क बड़े बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बेचने जा रही है। केंद्र सरकार एक्सिस बैंक बैंक में अपनी इक्विटी को बेचने जा रही है, जिसके शुरुआत भी की जा चुकी है। केंद्र सरकार एक्सिस बैंक के अपने 5 करोड़ 80 लाख शेयर को बेचकर 4000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इन शेयरों को स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया(SUUTI) के जरिए बेचा जा रहा है। 

एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की दिशा में केंद्र सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। इस बैंक में सरकार अपने शेयर को बेचने जा रही है। एक्सिस बैंक में अपनी 1.95 फीसदी तक की हिस्सेदारी को केंद्र सरकार बच रही है। ऑफर फॉर सेल के जरिए सरकार ने इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। बुधवार को इसकी शुरुआत हो चुकी है, जो गुरुवार को भी जारी रहेगी।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here