महार समाज जिला ईकाई बीजापुर के पदाधिकारियों का नये सिरे से किया गठन, जयहिंद लाटकर बने अध्यक्ष, अजय दुर्गम कार्यकारी अध्यक्ष, कमल झाड़ी सचिव

जयहिंद लाटकर बने अध्यक्ष, अजय दुर्गम कार्यकारी अध्यक्ष, कमल झाड़ी सचिव, कैलाश रामटेके कोषाध्यक्ष, डी सुबैया वा बसंत मामड़ीकर बने संयोजक

बीजापुर ।। नवीन कुमार लाटकर । सितंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर मंगल भवन मे महार समाज जिला बीजापुर की बैठक संपन्न हुई। जिसमे समाज के वयोवृद्ध लोगों की उपस्थिति मे सर्व सम्मति से नये सिरे से समाज का पुर्नगठन किया गया। सर्व प्रथम समाज के वरिष्ठ लोगो ने महान समाज सुधारक एवं समाज के भगवान संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की। जिले के चारों विकास खण्डों से सैकड़ों की संख्या मे महार समाज क़े लोग उपस्थित थे।

समाज के नवनियुक्त सचिव कमल झाड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नव नियुक्त पदाधिकारियों की जानकारी दी।

अध्यक्ष-जयहिंद लाटकर, कार्यकारी अघ्यक्ष-अजय दुर्गम, सचिव -कमल दास झाड़ी, कोषाध्यक्ष-कैलाश चन्द्र रामटेके, संरक्षक-डी एस राम, लक्षमण झाड़ी, जुमार चिन्नना,मोरला चामंत्री,दुर्गम दुर्गैया, वाय बी दुर्गम व इसके आलावा समाज मे कोई भी निर्णय लेने के लिए कोर कमेटी के सदस्यों का भी गठन किया गया है। जिसमें चारों विकास खण्ड के समाज के लोग रहेंगे। कोर कमेटी मे डी नागेश्वर, आर डी झाड़ी, थानेश्वर तोगर, बैरण्डम झाड़ी, लक्षमण झाड़ी, गोवर्धन झाड़ी, सुनारकर किस्टैया, मोरला किस्टैया, हनुमंत बोरे, रामचंद्रम दुर्गम, मोरला सम्मैया, ललित गाँधरला होंगे।

चारों विकास खण्डों मे जिला उपाध्यक्ष का पद भी दिया गया है जिसमें के जी लिंगैया, हेमंत दुर्गम, नागेश्वर झाड़ी, रामकुमार दुर्गम। सहसचिव- संतोष झाड़ी,कृष्ण कुमार झाड़ी, विकास मोरला, जगदीश दुर्गम। उपकोषाध्यक्ष-अजय झाड़ी, दुर्गेश तोगर,संतोष झाड़ी,उमेश कुमार। संयोजक वा सहसंयोजक-बाबुलाल गाँधरला ,सहदेव कावरे,बसंत मामड़ीकर डी सुब्बैया,कुम्मर सत्यम,राजेश झाड़ी,अशोक ओडेट, लक्षमण दुर्गम। मीडिया प्रभारी- राजेश झाड़ी, नवीन लाटकर ,बसंत मामड़ीकर। प्रवक्ता-के जी यशवंत, पुरुषोत्तम चंद्रकार।  समाज की बैठक को डी एस राम,डी नागेश्वर, आरडी झाड़ी,जय हिंद लाटकर, केडी झाड़ी,प्रवीण झाड़ी, के जी सत्यम, कुमार स्वामी झाड़ी, कैलाश रामटेके आदि ने संबोधित करते हुये समाज की एकता अखण्डता पर बल देते हुये समाज की उन्नति के लिए काम करने हेतु प्रेरित किया।बैठक मे महार समाज दंतेवाड़ा के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। समाज के सभी लोगों ने नव नियुक्ति पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी वा जाति का काम कराने के लिए सरहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here