नगर निगम द्वारा कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के घरों एवं आस पास चूना ब्लीचिंग पाउडर छिडकाव एवं सेनेटाइजर स्पे्र करवाया गया

रायपुर

रायपुर जिला प्रषासन के कोरोना प्रोटोकाॅल नियमों के आदेष के व्यवहारिक परिपालन हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने जोन स्तर पर रायपुर जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के आदेषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक के निर्देषानुसार जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये मरीजो के घरों एवं उनके आस पास के क्षेत्र में चूना ब्लीचिंग पाउडर छिडकाव एवं सेनेटाईजर स्पे्र करवाया । इसके साथ ही रायपुर जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग की कोरोना प्रोटोकाॅल नियमावली केे दिषा निर्देषों के अनुरूप नये कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के घरों के सामने चेतावनी संबंधी सूचना के पोस्टर एवं रिबन लोकस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से चस्पा करने की जोन के स्तर पर कार्यवाही की गई।
जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देवेन्द्र नगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के घरों एवं उसके आस पास चूना ब्लीचिंग पाउडर छिडकाव एवं सेनेटाईजर स्पे्र करवाया । जोन 7 ने पंडित ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड के तहत आमा नाका में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के घरों एवं उनके आस पास के क्षेत्रों में चूना ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनेटाइजर स्पे्र का छिड़काव करवाया । जोन 8 ने सिंगापुर सिटी परिसर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, मारूति लाइफ स्टाइल परिसर, कसाबा बीएसएनएल के समीप, टाटीबंध में श्री शांति नाथ नगर बस्ती क्षेत्र में मिले कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के घरों एवं उसके आस पास के क्षेत्रो में अभियान पूर्वक रायपुर जिला प्रषासन के आदेष के पालन में लोक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत व्यापक रूप से चूना ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव एवं सेनेटाईजर स्पे्र करवाया। अभियान कोरोना प्रोटोकाॅल नियमावली के तहत रायपुर जिला प्रषासन के आदेषानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे भी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के घरों एवं उनके आस पास जारी रहेगा। इस अभियान की माॅनिटरिंग नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार संबंधित जोन कमिष्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी कर रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here