धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी में निकाली गई जल-जीवन मिशन-जागरूकता रैली

रायपुर
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी में जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से गांव के लोगो को जल प्रदाय योजना, जल की स्वच्छता व सुरक्षा के लिए जागरूक करने रैली का आयोजन कर ग्राम टेमरी का भ्रमण किया गया ।
इस जन जागरूकता रैली में सरपंच पद्मनी यादव, सचिव प्रभारानी मसीह, टेक्निश्यिन गंगाधर बांधे एवं प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर्स अमन सिंग, अमित चर्तुवेदी, अमोलाक्षी अवस्थी, एवं प्रणीता पाण्डेय के साथ-साथ पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं एवं पंचायत प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। ग्राम टेमरी में रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के माध्यम से ‘हर घर नल से जल‘ शुद्ध जल उपलब्ध कराए जा रहे है। इस ग्राम की जनसंख्या 2 हजार 672 है। वर्तमान में रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना से कुल 511 एफ.एच.टी.सी घरेलु कनेक्शन एवं सोलर सिस्टम के तहत 205 एफ.एच.टी.सी घरेलु कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here