दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित, खुद को आइसोलेट किया

नई दिल्ली,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। केजरीवाल ने लिखा, ‘मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर लें और जांच करवा लें।’ दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना के अभी 10,986 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो केवल 63477 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 57,813 RT-PCR टेस्ट और 5664 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ के अंतर्गत लगातार 2 दिन संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक रहने पर ‘रेड अलर्ट’ की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 10,986 हो गई है। वहीं दिल्ली में अबतक कोरोना के कुल 1458220 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें करीब 1422124 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक कुल 25,100 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 2008 हो गई है। दिल्ली में अभी कुल 6288 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

दिल्ली में वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कुल 2 करोड़ 64 लाख 72 हजार 237 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 52 लाख 66 हजार 525 है। वहीं पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके लोगों की संख्या 1 करोड़ 12 लाख 05 हजार 712 है।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बाद अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित, किया आइसोलेट BJP सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. फिलहाल, मनोज तिवारी आइसोलेशन में हैं और खुद को लोगों से दूर कर अपना इलाज करवा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here