5 States Assembly Election : 10 से 13 जनवरी के बीच हो सकते हैं विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान

    नई दिल्ली.

    पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी पार्टियां अपना भाग्य आजमाना चाह रही हैं। चुनावों को लेकर पार्टियां पूरी तैयारी में हैं। पीएम मोदी उत्तर-पूर्व राज्यों – मणिपुर और त्रिपुरा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीते सोमवार को किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को 25 लाख रुपये देने का वादा किया। आइए जानते हैं विधानसभा चुनाव के लेकर होने वाली सियासी हलचलों  का अपडेट।

    पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 10 से 13 जनवरी की बीच हो सकता है 

    सूत्रों की माने चुनाव आयोग 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।

    पूर्वी यूपी से चुनाव के चरणों की शुरुआत की मांग करने चुनाव आयोग पहुंचे बीजेपी के नेता

    बीजेपी के नेताओं का मानना है कि इस बार यूपी चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी के बजाए पूर्वी यूपी से होनी चाहिए। इस बारे में बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग के लखनऊ दौरे पर मुलाकात में आग्रह किया था कि चुनाव की शुरुआत पूर्वा यूपी से हो। 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में हुए थे और इनकी शुरुआत पश्चिम यूपी से हुई थी।

    पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर आज

    पीएम नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री इम्फाल में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।

    अगरतला में प्रधानमंत्री महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बने नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस 30,000 वर्ग मीटर में फैला एक अत्याधुनिक भवन है और नवीनतम आईटी नेटवर्क-एकीकृत प्रणाली पर आधारित है।

    280 करोड़ रुपये मूल्य की ‘थौबल बहुउद्देश्यीय परियोजना की जल संचरण प्रणाली’ शामिल है, जो इंफाल शहर को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी।

    श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं: अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कल कहा, “भगवान श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि हमारी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here