तालिबान में मशहूर कॉमेडियन की हत्या, परिवार ने लगाया आरोप

 काबुल 
अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर तालिबान वहां सिपाहियों से लेकर आम लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। अब तालिबान का कहर अब कलाकारों पर भी टूटने लगा है। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक अनजान बंदूकधारी ने कांधार प्रांत में एक मशहूर कॉमेडियन की हत्या कर दी। टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि खाशा ज्वान नाम से मशहूर नजर मोहम्मद की पिछली रात घर से बाहर ले जाकर हत्या कर दी गई। नजर मोहम्मद के परिवार ने तालिबान के ऊपर आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ तालिबान ने मामले में शामिल होने से इंकार किया है। 

कांधार पुलिस को दे चुके थे सेवाएं 
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कॉमेडियन नजर मोहम्मद किसी जमाने में कांधार पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके थे। गौरतलब है कि इससे पहले एक अमेरिकी सेना के लिए काम करने वाले एक अफगान दुभाषिए सोहेल पार्दिस का तालिबान ने गला काट दिया था। सीएनएन के मुताबिक पार्दिस उन हजारों अफगान दुभाषियों में से एक था जो अमेरिकी सेना के लिए काम करते हैं। अब इन सभी को तालिबानी आतंक का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं अफगान के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि तालिबान ने पिछले हफ्ते पाकिस्तानी सीमा के नजदीक स्पिन बोल्डक में 100 नागरिकों को मार डाला था। इसके बाद आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइज स्टेनकजई ने टि्वटर पर लिखा था कि जल्द ही इन बर्बर आतंकियों से बदला लिया जाएगा। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here