जर्मन बैंक के प्रतिनिधियों ने किया बड़वानी और सेंधवा सीवरेज परियोजना का निरीक्षण

भोपाल,

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू की सहायता से मंडला, नरसिंहपुर, सेंधवा, बड़वानी और नर्मदापुरम में सीवरेज परियोजना का कार्य किया जा रहा है। केएफडब्ल्यू बैंक का प्रतिनिधि मंडल विगत मगंलवार से मध्यप्रदेश दौरे पर है। जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले बड़वानी सीवरेज परियोजना के आईपीएस-1 और सीवरेज नेटवर्क सहित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।

दल ने मैनहोल के साथ हाइड्रोटेस्टिंग का जायजा भी लिया। तीन सदस्यीय दल में ल्यूकास मेस, मिस जुलियाना और राहुल मनकोटिया शामिल हैं। वित्तीय विशेषज्ञ मिस जुलियाना ने परियोजना के लंबित देयकों संबंधी जानकारी ली तो वहीं अन्य विशेषज्ञों ने परियोजना पूरी होने की समय-सीमा पर संविदाकार से चर्चा की। दल ने सेंधवा सीवरेज परियोजना के कार्यों का भी निरीक्षण किया। दल के साथ एमपीयूडीसी से खरगौन इकाई के परियोजना प्रबंधक राजेन्द्र कुमार सोलंकी, तकनीकी अधिकारी कमलेश भटनागर, सहायक परियोजना प्रबंधक रोहित मालवीय के साथ पीएमसी जीटैक के विशेषज्ञ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here