कोरोना: महाराष्‍ट्र ही नहीं इन राज्‍यों को भी सता रहा लॉकडाउन का डर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कई राज्‍यों की हालत खराब कर दी है। हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर दबाव बढ़ता जा रहा है। महाराष्‍ट्र में सख्‍त लॉकडाउन की आहट महसूस की जा रही है। दिल्‍ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के अलावा भी सख्‍ती बढ़ाने का ऐलान किया है। उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में भी नाइट कर्फ्यू है। पिछले 24 घंटों में डेढ़ लाख से ज्‍यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा पहली लहर के पीक से करीब 52 हजार केस ज्‍यादा है। यानी महामारी अपनी दूसरी लहर में बेहद संक्रामक है। ऐसे में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्‍यों को सख्‍ती बरतनी पड़ रही है। आइए जानें देश में कहां-कहां कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के आसर पैदा हो गए हैं।

खौफ पैदा कर रही कोरोना की ऐसी रफ्तार
पिछले 24 घंटों में कोविड के रेकॉर्ड 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं।
टोटल केसेज की संख्‍या 1,33,58,805 हो गई है।
फिलहाल 11,08,087 लोग कोरोना संक्रमित हैं जो कुल मामलों का 8.29 प्रतिशत है। ऐक्टिव केसेज पहली बार 11 लाख से ज्‍यादा हो गए हैं।
स्वस्थ होने वाले लोगों की दर (रिकवरी रेट) गिरकर 90.44 प्रतिशत रह गई है।
पिछले 24 घंटों में 839 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्‍या 1,69,275 तक जा पहुंची है।
18 अक्टूबर 2020 के बाद से इस बीमारी से एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है।

महाराष्‍ट्र में लगाया जा सकता है टोटल लॉकडाउन!
कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र में सख्‍त लॉकडाउन की संभावना बढ़ती जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को कोविड टास्‍क फोर्स की एक खास मीटिंग होनी है। इसके बाद सोमवार को मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे भी एक बैठक करेंगे। राज्‍य में 8 या 15 दिन के लॉकडाउन की अटकलें हैं। शनिवार को महाराष्ट्र में 55,441 नए केस सामने आए और 309 लोगों की मौत हो गई। वहीं मुंबई में शनिवार को कोरोना के 9327 नए मरीज मिले है और 50 लोगों की मौत हुई। विस्‍तार से पढ़ें

दिल्‍ली में कोरोना के साथ-साथ सख्‍ती भी बढ़ी
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 7,897 नए मामले सामने आए। यहां इन्‍फेक्‍शन रेट इस साल पहली बार 10% के पार चला गया है। राजधानी में कोविड-19 के अब कुल 7,14,423 मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 39 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,235 तक पहुंच गई है। दिल्ली सरकार ने सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है।

सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
मेट्रो-बसों में 50 फीसदी यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति दी जाएगी। विस्‍तार से पढ़ें
यूपी के कई जिलों में पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू
गोरखपुर जिले में प्रशासन ने रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है।
कर्फ्यू में भारत सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों और आवश्यक सेवाओं और लोक कल्याणकारी सेवाओं से जुड़े लोगों को काम करने की छूट होगी।
बांदा शहर में भी शनिवार रात नौ बजे से सुबह छह तक का कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बलिया में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया है।
मथुरा जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि बिना मास्क पहने जिले के मंदिरों में लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here