कास्टयूम ज्वेलरी उद्यमी का निःशुल्क प्रशिक्षण 3 जनवरी से रायपुर, गरियाबंद एवं बलौदाबाजार जिले की ग्रामीण महिलाएं ले सकती हैं प्रशिक्षण का लाभ

रायपुर.
जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रायपुर द्वारा ग्रामीण, शिक्षित, बेरोजगार युवतियों जिसकी उम्र सीमा 18 से 45 है, को स्वावलम्बी बनाने के लिए आगामी 3 जनवरी से कास्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी (फैंसी गहना उद्यमी) का 13 दिवसीय पूर्णत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा |
संस्थान के निदेशक रोहित कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिला पंचायत रायपुर, गरियाबंद व बलौदाबाजार के ग्रामीण बी.पी. एल./एसईसीसी2011/मनरेगा जाब कार्ड एवं स्व-सहायता परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता दी जायेगी।
इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवतियों से अपील है कि इस निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इछुक अभ्यर्थी कार्यालय बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सीनियर एच. आई. जी.10 हाउसिंग बोर्ड कालोनी, विज्ञान केंद्र के पास , अंबुजा मॉल के पीछे सड़डू रायपुर या मोबाईल नम्बर 9685136636, 9098747701 से संपर्क कर आवेदन कर सकते है। साक्षरता के उपरांत निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here