इंदौर में महापौर ढेबर,सभापति प्रमोद दुबे,सहित पार्षदगणों ने सी एंड डी वेस्ट प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ट्रेंचिंग ग्राउंड की कार्यप्रणाली प्रत्यक्ष देखी

रायपुर 

रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का नम्बर 1 स्वच्छ नगर बनाने के संकल्प के साथ इंदौर एवं चंडीगढ़ शहर के लगभग एक सप्ताह की अवधि के शेक्षणिक अध्ययन प्रवास पर गये नगर पालिक निगम रायपुर के 64 पार्षदगणों एवं अधिकारियों ने महापौर  एजाज ढेबर, सभापति  प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, निगम के एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों के साथ देश के नम्बर 1 स्वच्छ नगर इंदौर शहर में ट्रेंचिंग ग्राउंड, सी एन्ड डी वेस्ट ( कंस्ट्रक्शन एंड डिमालीशन वेस्ट ) प्लांट एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष देखा एवं वहाँ उपस्थित इंदौर नगर पालिक निगम के सम्बंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.

सी एन्ड डी वेस्ट प्लांट में आने वाले सम्पूर्ण सी एंड डी वेस्ट का शत प्रतिशत सदुपयोग करने एवं उससे ईट्ट बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली, वहीं नगर निगम रायपुर के महापौर ने सभापति,नेता प्रतिपक्ष सहित छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष, निगम के एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों सहित इंदौर नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर ट्रीटमेंट के बाद बचने वाले पानी का शहर के उद्यानों एवं पौधारोपण कार्य एवं हरियाली निरंतर बनाये रखने किये जाने वाले उपयोग की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखा एवं विस्तृत जानकारी ली. महापौर एजाज ढेबर ने इंदौर के अच्छे कार्यों का अध्ययन करके राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में योजना तैयार कर उन्हें जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से कार्य करने प्रस्ताव बनाने के निर्देश नगर निगम रायपुर के सम्बंधित अधिकारियों को दिये हैँ.

महापौर ने इंदौर नगर पालिक निगम की तर्ज पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कचरे की प्रोसेसिंग कार्य के अंतर्गत सूखे कचरे को बाजार में रिसाइकल करने पर प्रभावी कार्य करने स्वच्छ एवं सुन्दर रायपुर स्मार्ट सिटी की परिकल्पना व्यवहारिक रूप से साकार करने विशेष बल दिया है. महापौर एजाज ढेबर ने सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित 64 पार्षदगणों के साथ इंदौर नगर पालिक निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में लैंड फिलिंग के कार्य से सम्बंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी इंदौर नगर पालिक निगम के सम्बंधित अधिकारी से प्राप्त की. महापौर ने वहाँ सफाई मित्र कर्मचारियों से चर्चा कर इंदौर को स्वच्छ महानगर बनाने के लिये किये जाने वाले कार्यों एवं प्रणालियों को लेकर चर्चा कर पार्षदगणों सहित उनसे जानकारी ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here