आर्चरी में राकेश कुमार, हाई जंप में मरियप्पन थंगावेलु समेत कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद

 नई दिल्ली 
 टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए आज का दिन खास है। भारत मंगववार को कई इवेंट्स में पदक के लिए दावेदारी करेगा। भारत आज शूटिंग, टेबल टेनिस, आर्चरी और एथलेटिक्स में हिस्सा लेगा। रविवार को शूटिंग में अवनि लेखारा ने इतिहास रचा। वो शूटिंग में पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला भारतीय बनीं। भारत की तरफ से आज भाविना पेटल,राकेश कुमार समेत कई खिलाड़ी पैरालंपिक में भारत की तरफ से शिरकत करेंगे।
 शूटिंग में रुबीना फ्रांसिस का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। वो 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में खेल रही हैं।
टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल और सोनलबेन पटेल की जोड़ी चीन की जोड़ी से हारकर क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गई है। क्लासिक 4-5 क्वार्टरफाइनल में चीन की जोड़ी ने उन्हें 2-11, 4-11, 2-11 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here