इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला टेस्ट कप्तान सीन विलियम्स ने वापस लिया 

नई दिल्ली
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान सीन विलियम्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का अपना फैसला वापस ले लिया है। विलियम्स ने सपोर्ट स्टाफ को बता दिया है कि उन्होंने संन्यास लेने का अपना फैसला वापस ले लिया है। टेस्ट कपतान ने हाल ही में कहा था कि वह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ देंगे। उन्होंने इंटरनेशनल किकेट को छोड़ने के पीछे बायोबबल थकान और अनिश्चित भविष्य को बताया है। उन्होंने साथ ही कहा था कि जिस तरह से जिम्बाब्वे में क्रिकेट आगे बढ़ रहा है, उससे वह खुश नहीं हैं।  द संडे न्यूज के मुता​बिक, विलियम्स जिम्बाब्वे के कोच और भारत के लालचंद राजपूत के काम से खुश नहीं थे और उन्होंने इसी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था।हालांकि अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है। विलियम्स का अभी 10 महीने का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बचा हुआ है। लालचंद 2018 में जिम्बाब्वे टीम के कोच बने थे और तब से लेकर अब तक जिम्बाब्वे ने 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल चार ही मैचों में जीत मिली है। लालचंद के रहते जिम्बाब्वे ने 10 टेस्ट मैचों में से केवल दो में ही जीत दर्ज की है। इससे पहले, विलियम्स ने अपने नेशनल सिलेक्टर्स से उनको रेस्ट देने को कहा था और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 और स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं करने को कहा था। हालांकि टेस्ट कप्तान ने अब कहा है कि वह आयरलैंड के खिलाफ  होने वाली टी20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ​टीम सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

34 साल के विलियम्सन अपनी टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर नहीं गए हैं और अब वह छह दिन बाद आयरलैंड का दौरा करेंगे। उन्होंने 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 14 टेस्ट, 136 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विलियम्स ने इस दौरान अपने करियर में अब तक आठ सेंचुरी और 41 अर्धशतक लगाए। उन्होंने सभी फॉर्मेट में अब तक 5,937 रन बनाए हैं। विलियम्सन ने इसके अलावा 125 विकेट भी अपने नाम किए हैं। आयरलैंड और स्कॉटलैंड दौरों पर होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए क्रेग एर्विन को टीम का कप्तान बनाया गया है। एर्विन 2020 की शुरुआत के बाद से चामू चिभाभा, ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रजा और सीन विलियम्स के बाद जिम्बाब्वे की कप्तानी करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here