आधार से होगा मजदूरी भुगतान सरल.. एईपीएस की गांव-गांव जाकर अधिकारी दे रहे जानकारी

bijapur
आधार से होगा मजदूरी भुगतान सरल.. एईपीएस की गांव-गांव जाकर अधिकारी दे रहे जानकारी

बीजापुर, संवाददाता, नवीन लाटकर / महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में अधिक से अधिक मनरेगा श्रमिकों को जल्द समाहित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद जनपद स्तर के मनरेगा के जवाबदेह अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों को आधार भुगतान प्रणाली से जोड़ने पंचायत स्तर पर जागरूक कर रहे हैं। योजना से जुड़े तकनीकी अमले एवं रोजगार सहायक जिले की अंदरूनी ग्राम पंचायतों में जाकर जिन श्रमिकों के आधार बैक से लिंक नहीं है उनका आधार कार्ड का संकलन कर रहे हैं। ग्राम पंचायत लंकापल्ली, गंगालूर, गुल्लापेंटा, केतुलनार, रानीबोदली, चिंताकोंटा और दुगईगुडा में बढ़ी संख्या में श्रमिकों ने आधार से भुगतान बेहतर बताते हुए जुड़ने उत्सुकता दिखाई।
सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारे ने बताया कि आधार भुगतान प्रणाली सुरक्षित एवं आसान है एक बार हितग्राही को अपना आधार बैक खाता से लिंक कराना है, जिसके बाद उस खाते में योजना के मजदूरी की राशि मिलने लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here