आज से हाईकोर्ट में अवकाश, पर लगेंगे वेकेशन कोर्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में इस बार कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते एक सप्ताह पूर्व ही ग्रीष्म अवकाश 10 मई से शुरू हो रहा है लेकिन शनिवार और रविवार अवकाश होने के कारण आज अंतिम दिन कामकाज किया गया। लेकिन अवकाश के दौरान वेकेशन कोर्ट लगेंगे।  ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सभी सिविल, क्रिमिनल और रिट मामले दायर किए जा सकेंगे। ग्रीष्मावकाश पांच जून तक के लिए है और पर हाईकोर्ट 7 जून को खुलेगा।
न्यायिक रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चार सिंगल बेंच की वेकेशन कोर्ट लगेंगीं। आवश्यकता अनुसार डिवीजन बेंच भी बैठेगी और सिंगल बेंच की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी। यह कोर्ट दूसरे और तीसरे शनिवार को छोड़कर लगेंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सभी सिविल, क्रिमिनल और रिट मामले दायर किए जा सकेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। शीघ्र सुनवाई के आवेदन ग्रीष्मावकाश के दौरान पेश किए जा सकेंगे। प्रकरणों की सुनवाई के लिये सम्बन्धित बेंच में एक दिन पहले दोपहर 1.30 बजे के पूर्व आवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे। जमानत के मामलों में पूर्व आवेदन की आवश्यकता नहीं रहेगी। ज्ञात हो यह सभी सुनवाई वर्चुअल कोर्ट में होंगी। इस दौरान न्यायालय में न्यूनतम संख्या में कर्मचारी बुलाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here