मंत्री सारंग ने आरकेडीएफ मेडिकल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया

 भोपाल

चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आरकेडीएफ मेडिकल हॉस्पिटल परिसर में स्थापित 175 सिलेंडर कैपेसिटी के ऑक्सीजन गैस प्लांट का आज उद्घाटन किया।

सारंग ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के इलाज में ऑक्सीजन एक बड़ा ऐलीमेंट है। पूरे देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन की एक सीमा है। विगत दिनों ऑक्सीजन को लेकर चुनौती आई तब हमने निर्णय लिया कि अलग-अलग स्थानों और हर जिला मुख्यालयों पर ऑक्सीजन प्लांट लगें। हमने निजी क्षेत्रों को भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। जो निजी संस्था ऑक्सीजन प्लांट लगायेगी उसे 50 प्रतिशत सबसिडी दी जायेगी। इसी कड़ी में आरकेडीएफ मेडिकल हॉस्पिटल ने अपने परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाकर एक अच्छा कार्य किया है।

इस मौके पर आरकेडीएफ ग्रुप के चेयरमेन डॉ. सुनील कपूर, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी की चांसलर डॉ. साधना कपूर, ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ कपूर, सत्य साई बैंक की चेयरमेन श्रीमती रुचि कपूर मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here