आईसीसी ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 के पूरे शेड्यूल की घोषणा की …..लीग मैचों का आयोजन मार्च 2023 तक होगा

आईसीसी ने बुधवार को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है , भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच अगस्‍त में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के साथ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की शुरुआत हो जाएगी. लीग मैचों का आयोजन मार्च 2023 तक होगा |

आईसीसी की तरफ से बताया गया कि टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 में कुल नौ देश हिस्‍सा लेंगे. सभी टीमों को मार्च 2023 तक कम से कम छह टेस्‍ट सीरीज खेलनी होंगी, विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम इस दौरान ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में टेस्‍ट सीरीज खेलेगी , इसी तरह विदेशी सरजमीं पर भारत को इंग्‍लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश का दौरान करना है |

आईसीसी ने पिछली बार की तरह इस बार भी साफ कर दिया है कि प्रत्‍येक देश को तीन सीरीज अपने घर पर और तीन विदेशी सरजमीं पर खेलना अनिवार्य होगा. इस बार आईसीसी सीरीज के आधार पर नहीं बल्कि मैचों के आधार पर अंकों का निर्धारण करेगी |

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2021 के लिए प्रत्‍येक सीरीज के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए थे. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते समय रहते सभी सीरीज का आयोजन नहीं हो पाने के कारण बाद में जीत के प्रतिशत के आधार पर टॉप-2 टीमें चुनी गई |

भारत ने पहले नंबर की टीम के तौर पर फाइनल में जगह बनाई जबकि न्‍यूजीलैंड दूसरे नंबर की टीम के तौर पर इंग्‍लैंड पहुंची थी , न्‍यूजीलैंड ने आठ विकेट से भारत को हराकर पहली टेस्‍ट चैंपियनशिप पर कब्‍जा किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here