अवर सचिव के नाम पर जारी हुआ फर्जी व्याख्याताओं, शिक्षकों व एक क्लर्क का तबादला आदेश

रायपुर। पिछले 30 मार्च को मंत्रालय से 21 व्याख्याताओं, शिक्षकों व एक क्लर्क का किसी अज्ञात व्यक्ति ने विभाग के अवर सचिव जनक कुमार के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर 21 व्याख्याताओं, शिक्षकों व एक क्लर्क का तबादला आदेश जारी कर दिया। इस मामले में अवर सचिव ने नवा रायपुर के राखी थाने में पहुंचकर इसकी लिखित में शिकायत दर्ज करवाया। अवर सचिव की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई हैं।
अवर सचिव जनक कुमार ने पुलिस को किए शिकायत में कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम से 30 मार्च को एक स्थानांतरण आदेश जारी किया। इसमें व्याख्याता, शिक्षक एलबी और सहायक ग्रेड दो के नाम शामिल हैं। इस आदेश में उनके पदनाम के ऊपर किसी ने जारी हस्ताक्षर किए हैं। यह हस्ताक्षर न तो उनके द्वारा किए गए हैं और ना ही ऐसी कोई नस्ती विभाग में प्रचलन में है। यह आदेश पूरी तरह फर्जी है। कुमार के निवेदन पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि इस फर्जी आदेश में बस्तर के शिक्षा व महिला शिक्षक ज्यादा हैं और उन्हें बालोद, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग आदि स्थानों पर भेजा गया है। दिलचस्प यह कि फर्जी अधिकारी ने सुदूर सुकमा व कोंटा से लेकर सूरजपुर तक के शिक्षकों के तबादले कर दिए इनमें मैदानी इलाकों के शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here