व्यास साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री बनाए गए

व्यास
व्यास साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री बनाए गए

रायपुर |  छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आज साहू युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महिला उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साहू एवं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) संदीप साहू के अनुशंसा से वेदव्यास (व्यास) साहू को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि गणितज्ञ व्यास साहू लेंध्रा के निवासी हैं और वर्तमान में सांसद (राज्यसभा) छत्तीसगढ़, फूलोदेवी नेताम के निज सचिव के रूप में कार्यरत हैं। ऐसे पढ़े लिखे युवा समाज में आगे आएंगे तो निश्चित रूप से समाज का सर्वांगीण विकास होगा।

गौरतलब है कि व्यास साहू सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में लंबे समय से अपनी सकारात्मक उपस्थिति दर्ज कराते आए हैं। 5 वर्ष प्रदेश कार्यालय साहू समाज रायपुर स्थित भामाशाह छात्रावास में रहकर पढ़ाई किए। तभी से युवा प्रकोष्ठ में सक्रिय थे। साहू समाज में प्रदेश स्तर का दायित्व मिलना सारंगढ़ अंचल के लिए एक बड़ी बात है।

व्यास साहू फिजिक्स में एम. एस.सी. है, शासकीय शिक्षक एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद के निजसचिव हैं.

इस अवसर पर व्यास साहू ने समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल सिंग साहू, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेशाध्यक्ष साहू युवा प्रकोष्ठ पवन साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ ने आज मुझे जिस विश्वास के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री युवा प्रकोष्ठ का दायित्व दिया है उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा। साहू युवा प्रकोष्ठ में समाज के युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ कर समाजहित में कार्य करूंगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here