गुरुग्राम में फिर हिंसा, भोजनालय में आग लगाई गई

Gurugram,
Violence again in Gurugram, restaurant set on fire

गुरुग्राम, (भाषा) | गुरुग्राम के बादशाहपुर में मंगलवार दोपहर भीड़ ने एक भोजनालय में आग लगा दी और उससे सटी दुकानों में तोड़फोड़ की। पड़ोसी नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जुलूस पर हमले के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के एक दिन बाद हिंसा का यह ताजा मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बादशाहपुर में भीड़ ने एक समुदाय विशेष की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और एक मस्जिद के सामने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए।

पुलिस ने बताया कि बादशाहपुर बाजार भी बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि ताजा हिंसा की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक दंगाई अपनी बाइक और अन्य वाहनों पर सवार होकर फरार हो चुके थे। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

बादशाहपुर थाने के प्रभारी सतीश कुमार ने कहा, “कुछ युवक बाजार में हंगामा करने की कोशिश कर रहे थे और ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे। हम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाल लिया।”

खबरों के मुताबिक, कादरपुर रोड पर कुछ झोपड़ी में भी आग लगा दी गई. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

हरियाणा में सोमवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में होम गार्ड के दो जवानों सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जहां भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की थी, जबकि गुरुग्राम में एक मस्जिद में एक नायब इमाम की हत्या कर दी गई।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here