उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि इतिहास का सबसे बड़ा बजट

up budget
उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ किये..... कानून व्यवस्था में सरकार खर्च करेगी 2260 करोड़

लखनऊ, (भाषा) उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि विधानसभा में आज पेश किया जाने वाला बजट राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा।.

खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि इस बार का बजट बुनियादे ढांचे पर केंद्रित होगा।

Read More : भारत एवं विश्व इतिहास में 22 फरवरी की प्रमुख घटनाएं

उन्होंने कहा, ‘‘बजट आकार में उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा होगा। यह युवाओं का बजट होगा, किसानों को सशक्त करने और महिलाओं को सम्मान देने वाला बजट होगा। इसमें मुख्य ध्यान बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर है, जिससे अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके।’’

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा क‍ि पिछले कुछ वर्षों में यूपी से संगठित अपराध का सफाया हो गया है। प्रदेश सिर्फ विकास की ओर बढ़ा है। आज दूसरा बजट पेश किया जाएगा। हमारा ध्यान बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर है और हमारा लक्ष्य 1 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था हासिल करना है

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश को ‘सर्वोत्तम प्रदेश’ बनाने पर होगा। हमारा लक्ष्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है।

भाषा अजय अजय

अजय

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here