Upsc 2022 : कुरुद के रवि ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया देशभर में दूसरा स्थान

धमतरी। (cnin)

Upsc 2022  : कुरूद नगर के प्रतिष्ठित नागरिक गोपाल प्रसाद अग्रवाल व स्वाति अग्रवाल के पुत्र रवि अग्रवाल (Ravi agrawal) ने यूपीएससी (upsc) आईईएस वर्ष-2022 में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर न केवल कुरूद को अपितु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि रवि ने वर्ष-2018 में वीएनआईटी (vnit) नागपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री बीटेक हासिल की थी।

रवि ने डेढ़ वर्षों तक एलएनटी कंस्ट्रक्शन में कार्य किया और वर्तमान में रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत डीएफसीसीआईएल (dfccil) में जूनियर मैनेजर (mechanical) के पद पर कार्यरत हैं।

रवि अग्रवाल के पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल कोल इंडिया से महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। रवि अग्रवाल (Ravi agrawal) अपनी सफलता का श्रेय मेहनत के साथ परिवारजनों को देते हैं, जिनके सतत प्रोत्साहन से उसने इस ऊंचाई को प्राप्त करने में सफलता पाई। इस उपलब्धि पर अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज समेत सुभाष अग्रवाल, नवल किशोर केला, रमेश केला, विजय केला, अजय केला, सुचिता अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here